{"_id":"6926f74bd6b57ca0f30b8c35","slug":"the-mobile-center-has-been-operating-in-a-rented-building-for-four-decades-tehri-news-c-50-1-sdrn1016-115926-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: चार दशकों से किराये के भवन पर चल रहा है सचल केंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: चार दशकों से किराये के भवन पर चल रहा है सचल केंद्र
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Wed, 26 Nov 2025 06:19 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
केंद्र में बीज और कृषि यंत्रों के रखने के लिए नहीं है पर्याप्त जगह
नैनबाग (टिहरी)। उद्यान विभाग का नैनबाग सचल केंद्र गत चार दशकों से अधिक समय से किराये के भवन पर संचालित हो रहा है। सचल केंद्र क्षेत्र के काश्तकारों को बैठने के लिए पर्याप्त जगह भी नहीं हो पाती है।
पंतवाड़ी स्थित सड़क पर उद्यान विभाग सचल केंद्र करीब 40 वर्षों से अधिक समय से किराये के भवन पर संचालित हो रहा है। काश्तकार शरण सिंह पंवार, नैनबाग के ग्राम प्रधान प्रदीप कवि, गंभीर सिंह रावत, श्याम सिंह चौहान, देशपाल पंवार ने बताया कि सचल केंद्र पर हर वर्ष सीजन पर क्षेत्र के काश्तकारों के लिए बागवानी के लिए पौधों का वितरण करते हैं।
सचल केंद्र में जगह का अभाव होने के कारण विभागीय कर्मचारियों को पौधों का पंतवाड़ी जाने वाले सड़क के किनारे और लोनिवि के परिसर में रखना पड़ता है। इससे पौधों की देखभाल भी नहीं हो पाती है। सचल केंद्र के पास मात्र एक कमरा और एक स्टोर रूम है। कमरे में केंद्र के कर्मी अपना काम करते हैं जबकि स्टोर रूम में काश्तकारों को वितरित करने के लिए दवा, खाद, बीज, कृषि यंत्र आदि रखे जाते हैं।
जौनपुर क्षेत्र के काश्तकार बागवानी के साथ नकदी फसलों बड़ी मात्रा में उत्पादन करते हैं। सचल केंद्र में जगह की कमी के कारण सामान इधर उधर बिखरा रहता है। काश्तकारों के लिए बैठने के लिए पर्याप्त जगह भी नहीं मिल पाती है। विभाग सचल केंद्र को न तो अन्यत्र शिफ्ट कर पा रहा है और न ही अपने भवन का निर्माण कर पा रहा है।
विभाग के अधिकांश सचल केंद्र किराये के भवनों पर संचालित हो रहे हैं। नैनबाग सचल केंद्र में जगह की कमी बनी है। कोई व्यक्ति सचल केंद्र के लिए जमीन दान कर देता हैं तो भूमि का दान नामा करने के पश्चात शासन से सचल केंद्र के निर्माण के लिए धन की मांग की जा सकती है।
-अरविंद जोशी, जिला उद्यान अधिकारी टिहरी।
Trending Videos
नैनबाग (टिहरी)। उद्यान विभाग का नैनबाग सचल केंद्र गत चार दशकों से अधिक समय से किराये के भवन पर संचालित हो रहा है। सचल केंद्र क्षेत्र के काश्तकारों को बैठने के लिए पर्याप्त जगह भी नहीं हो पाती है।
पंतवाड़ी स्थित सड़क पर उद्यान विभाग सचल केंद्र करीब 40 वर्षों से अधिक समय से किराये के भवन पर संचालित हो रहा है। काश्तकार शरण सिंह पंवार, नैनबाग के ग्राम प्रधान प्रदीप कवि, गंभीर सिंह रावत, श्याम सिंह चौहान, देशपाल पंवार ने बताया कि सचल केंद्र पर हर वर्ष सीजन पर क्षेत्र के काश्तकारों के लिए बागवानी के लिए पौधों का वितरण करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सचल केंद्र में जगह का अभाव होने के कारण विभागीय कर्मचारियों को पौधों का पंतवाड़ी जाने वाले सड़क के किनारे और लोनिवि के परिसर में रखना पड़ता है। इससे पौधों की देखभाल भी नहीं हो पाती है। सचल केंद्र के पास मात्र एक कमरा और एक स्टोर रूम है। कमरे में केंद्र के कर्मी अपना काम करते हैं जबकि स्टोर रूम में काश्तकारों को वितरित करने के लिए दवा, खाद, बीज, कृषि यंत्र आदि रखे जाते हैं।
जौनपुर क्षेत्र के काश्तकार बागवानी के साथ नकदी फसलों बड़ी मात्रा में उत्पादन करते हैं। सचल केंद्र में जगह की कमी के कारण सामान इधर उधर बिखरा रहता है। काश्तकारों के लिए बैठने के लिए पर्याप्त जगह भी नहीं मिल पाती है। विभाग सचल केंद्र को न तो अन्यत्र शिफ्ट कर पा रहा है और न ही अपने भवन का निर्माण कर पा रहा है।
विभाग के अधिकांश सचल केंद्र किराये के भवनों पर संचालित हो रहे हैं। नैनबाग सचल केंद्र में जगह की कमी बनी है। कोई व्यक्ति सचल केंद्र के लिए जमीन दान कर देता हैं तो भूमि का दान नामा करने के पश्चात शासन से सचल केंद्र के निर्माण के लिए धन की मांग की जा सकती है।
-अरविंद जोशी, जिला उद्यान अधिकारी टिहरी।