{"_id":"692703deaf0c15bb800c5f81","slug":"nishant-won-the-badminton-competition-while-anuj-and-komal-won-the-race-tehri-news-c-50-1-nth1001-115932-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: बैडमिंटन में निशांत, दौड़ में अनुज और कोमल रहे अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: बैडमिंटन में निशांत, दौड़ में अनुज और कोमल रहे अव्वल
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Wed, 26 Nov 2025 07:12 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खाड़ी महाविद्यालय की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
नरेंद्रनगर (टिहरी)। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी की दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन बैडमिंटन में निशांत, 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अनुज, बालिका वर्ग में कोमल पहले स्थान पर रही। प्राचार्य प्रो़ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
महाविद्यालय खाड़ी की वार्षिक आंतरिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य शीशपाल सजवाण ने किया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से खेल प्रतियोगिता में जरूर प्रतिभाग करने को कहा। खेल प्रभारी डॉ़ संगीता जोशी ने बताया कि वार्षिक खेलकूद बैडमिंटन प्रतियोगिता में विपिन, अभिषेक, 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में मीनाक्षी, प्रीति,बालक में आयुष और निशांत क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
गोला फेंक बालिका वर्ग में उर्मिला, मनीक्षी, निधि, बालक में हिमांशु, निशांत, आर्यन, चक्का फेंक बालिका में मीनाक्षी, निधि, उर्मिला, बालक में निशांत, अनुज, सिद्धांत ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक के बालिका वर्ग रंजना, मेघा, कोमल, बालक वर्ग में सिद्धांत, हिमांशु, कृष ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर डॉ़ सीमा पांडेय, डॉ़ शन्नोवर, डॉ़ ईरा सिंह, भूपेंद्र सिंह सैनी, हरेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
नरेंद्रनगर (टिहरी)। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी की दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन बैडमिंटन में निशांत, 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अनुज, बालिका वर्ग में कोमल पहले स्थान पर रही। प्राचार्य प्रो़ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
महाविद्यालय खाड़ी की वार्षिक आंतरिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य शीशपाल सजवाण ने किया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से खेल प्रतियोगिता में जरूर प्रतिभाग करने को कहा। खेल प्रभारी डॉ़ संगीता जोशी ने बताया कि वार्षिक खेलकूद बैडमिंटन प्रतियोगिता में विपिन, अभिषेक, 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में मीनाक्षी, प्रीति,बालक में आयुष और निशांत क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोला फेंक बालिका वर्ग में उर्मिला, मनीक्षी, निधि, बालक में हिमांशु, निशांत, आर्यन, चक्का फेंक बालिका में मीनाक्षी, निधि, उर्मिला, बालक में निशांत, अनुज, सिद्धांत ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक के बालिका वर्ग रंजना, मेघा, कोमल, बालक वर्ग में सिद्धांत, हिमांशु, कृष ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर डॉ़ सीमा पांडेय, डॉ़ शन्नोवर, डॉ़ ईरा सिंह, भूपेंद्र सिंह सैनी, हरेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।