सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Tehri News ›   Dance drama of Gangu Ramola and Shri Krishna was the center of attraction.

Tehri News: गंगू रमोला और श्रीकृष्ण की नृत्य नाटिका रही आकर्षण का केंद्र

संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी Updated Wed, 26 Nov 2025 06:14 PM IST
विज्ञापन
Dance drama of Gangu Ramola and Shri Krishna was the center of attraction.
विज्ञापन
सेम मुखेम को चारधाम मार्ग से जोड़ने की उठी मांग, छह सूत्री मांगपत्र सौंपा
Trending Videos

लंबगांव (टिहरी)। सेम मुखेम मेले पर जलकुर घाटी जन विकास समिति की पहल पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपली रमोली पट्टी के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी। गंगू रमोला और भगवान श्रीकृष्ण की पौराणिक गाथाओं पर आधारित नृत्य नाटिका दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण रही।
जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में गौरव शिक्षा निकेतन कंडियालगांव प्रथम स्थान पर रहा। सेम नागराजा शिक्षण संस्थान दीनगांव द्वितीय व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोखरी तृतीय रहा। सीनियर वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज गरवाणगांव प्रथम, राइंका कंडियालगांव द्वितीय और राइंका मुखेम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

कार्यक्रम के दौरान जलकुर घाटी जन विकास समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह पंवार ने विधायक विक्रम सिंह नेगी को क्षेत्र के विकास से जुड़े छह सूत्री मांगपत्र सौंपा जिसमें सेम नागराजा धाम को चारधाम यात्रा मार्ग से जोड़ने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड का उच्चीकरण, लंबगांव में उप तहसील की स्थापना, कौडार-दीनगांव-मुखेम तथा सेरा-बैल्डोगी-मोहल्या मोटर मार्गों का चौड़ीकरण, प्रतापनगर क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज व उच्च तकनीकी संस्थान की स्थापना करने की मांग शामिल हैं।
विधायक नेगी ने कहा कि क्षेत्रवासियों की सामूहिक मांगों के मामले में वे मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और समाधान की दिशा में पहल करेंगे। साथ ही उन्होंने मडभागी सौंड़ में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु टिन शेड निर्माण कराने की घोषणा भी की। इस मौके पर मंदिर समिति के प्रबंधक विजय पोखरियाल, अध्यक्ष गोविंद रावत, मेला संयोजक और जिला पंचायत सदस्य विजय पंवार, ब्लॉक प्रमुख मनीषा पंवार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन रांगड़ मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed