{"_id":"6932c411498d55262a0e683a","slug":"st-anthonys-team-became-the-winner-in-box-cricket-tehri-news-c-50-1-sdrn1016-116069-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: बॉक्स क्रिकेट में सेंट एंथोनी की टीम बनी विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: बॉक्स क्रिकेट में सेंट एंथोनी की टीम बनी विजेता
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Fri, 05 Dec 2025 05:07 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बॉक्स क्रिकेट में सेंट एंथोनी की टीम बनी विजेता
कैरम में राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने मारी बाजी
नई टिहरी। त्रिवेणी कौथिग की पहल पर आयोजित अंतर विद्यालय खेल प्रतियोगिता बालक वर्ग बॉक्स क्रिकेट में सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल ढुंगीधार विजेता रहा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला न्यू टिहरी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पैन्यूला और सेंट एंथोनी स्कूल ढुंगीधार की टीमों के बीच खेला गया। एनटीआईएस पैन्यूला की टीम दो ओवर में नौ रन बनाकर आउट हो गई। वहीं, सेंट एंथोनी की टीम ने महज दो ओवर एक गेंद में टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीता लिया।
कैरम प्रतियोगिता में राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी के खिलाड़ी विवेक शाही व नवनीत ने भागीरथी विद्या सरोवर चौकल्याचक के अभिनय बिजल्वाण व सार्थक रतूड़ी को 30-23 से पराजित फाइनल मुकाबला जीता। टेबल टेनिस बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला भागीरथी विद्या सरोवर विद्यालय के प्रतीक शुक्ला और सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल मोलधार काैस्तुब गुसाईं के बीच खेला गया। जिसमें प्रतीक विजेता रहे। वहीं, बालिका वर्ग में जीजीआईसी बौराड़ी की छात्रा आंचल चमोली विजेता रही। वालीबॉल बालक वर्ग में सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल की टीम विजेता और एनटीआईएस की टीम उप विजेता रही। सभी प्रतियोगिताएं सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल ढुंगीधार की खेल मैदान में संपन्न हुई। प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका यजुवेंद्र चौहान, दर्शन गुसाईं, पंकज रावत, राजेश रावत,अरविंद सजवाण, गौतम कुमार, अरविंद सजवाण आदि ने निभाई।
Trending Videos
कैरम में राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने मारी बाजी
नई टिहरी। त्रिवेणी कौथिग की पहल पर आयोजित अंतर विद्यालय खेल प्रतियोगिता बालक वर्ग बॉक्स क्रिकेट में सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल ढुंगीधार विजेता रहा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला न्यू टिहरी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पैन्यूला और सेंट एंथोनी स्कूल ढुंगीधार की टीमों के बीच खेला गया। एनटीआईएस पैन्यूला की टीम दो ओवर में नौ रन बनाकर आउट हो गई। वहीं, सेंट एंथोनी की टीम ने महज दो ओवर एक गेंद में टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीता लिया।
कैरम प्रतियोगिता में राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी के खिलाड़ी विवेक शाही व नवनीत ने भागीरथी विद्या सरोवर चौकल्याचक के अभिनय बिजल्वाण व सार्थक रतूड़ी को 30-23 से पराजित फाइनल मुकाबला जीता। टेबल टेनिस बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला भागीरथी विद्या सरोवर विद्यालय के प्रतीक शुक्ला और सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल मोलधार काैस्तुब गुसाईं के बीच खेला गया। जिसमें प्रतीक विजेता रहे। वहीं, बालिका वर्ग में जीजीआईसी बौराड़ी की छात्रा आंचल चमोली विजेता रही। वालीबॉल बालक वर्ग में सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल की टीम विजेता और एनटीआईएस की टीम उप विजेता रही। सभी प्रतियोगिताएं सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल ढुंगीधार की खेल मैदान में संपन्न हुई। प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका यजुवेंद्र चौहान, दर्शन गुसाईं, पंकज रावत, राजेश रावत,अरविंद सजवाण, गौतम कुमार, अरविंद सजवाण आदि ने निभाई।
विज्ञापन
विज्ञापन