{"_id":"69751ed161858644d509adb9","slug":"elephants-trampled-pea-and-wheat-crops-in-barahani-bazpur-news-c-235-1-ksp1002-138360-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: बरहैनी में हाथियों ने रौंदी मटर और गेहूं की फसल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: बरहैनी में हाथियों ने रौंदी मटर और गेहूं की फसल
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:04 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाजपुर। क्षेत्र के गांव बरहैनी से सटे झारखंडी मोड़ के पास हाथियों के झुंड से ग्रामीण सहमे हैं। हाथी आए दिन फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे किसान परेशान हैं।
शुक्रवार की रात हाथियों का झुंड जंगल से सटे खेतों में पहुंचा और मटर और गेहूं की फसल को रौंद दिया। गांव बरहैनी निवासी किसान हरमीत सिंह उर्फ नोनू की करीब साढ़े तीन एकड़ फसल को भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा पास के खेतों में भी फसल को रौंद दिया जिससे किसानों की मेहनत बर्बाद हो गई। शनिवार सुबह किसान अपने खेतों पर गए तब पता चला कि हाथियों के झुंड ने फसल को नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से आबादी में जंगली जानवरों की रोकथाम के लिए तारबाड़ की मांग की है।
Trending Videos
शुक्रवार की रात हाथियों का झुंड जंगल से सटे खेतों में पहुंचा और मटर और गेहूं की फसल को रौंद दिया। गांव बरहैनी निवासी किसान हरमीत सिंह उर्फ नोनू की करीब साढ़े तीन एकड़ फसल को भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा पास के खेतों में भी फसल को रौंद दिया जिससे किसानों की मेहनत बर्बाद हो गई। शनिवार सुबह किसान अपने खेतों पर गए तब पता चला कि हाथियों के झुंड ने फसल को नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से आबादी में जंगली जानवरों की रोकथाम के लिए तारबाड़ की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X