{"_id":"69751efe693a2ab4840b725c","slug":"sunshine-after-rain-chill-in-the-evening-kashipur-news-c-235-1-ksp1007-138354-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: बारिश के बाद खिली धूप, शाम को ठिठुरन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: बारिश के बाद खिली धूप, शाम को ठिठुरन
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:05 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
काशीपुर। शुक्रवार को अच्छी बारिश होने के बाद शनिवार सुबह आसमान पर बादल छाए रहे। सुबह 10 बजे के बाद आसमान साफ हो गया और धूप खिली। शाम को ठिठुरन बढ़ गई। शुक्रवार देर रात भी तेज बारिश हुई। इससे किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। सितंबर माह से बारिश नहीं हुई थी और किसानों ने खेतों में गेंहू की बुआई कर दी थी। गेहूं लगा तो सही लेकिन बारिश नहीं होने की वजह से बढ़वार नहीं हो पा रहा था। ऐसे में किसान बारिश न होने से मायूस नजर आ रहे थे।
खटीमा मेें चार मिमी हुई बारिश
खटीमा/मझोला। खटीमा और मझोला क्षेत्र में शुक्रवार रात्रि हल्की बारिश हुई। रबी की फसल के लिए फायदेमंद होने के कारण किसानों के चेहरे खिल उठे। मौसम वेधशाला के प्रभारी नरेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि खटीमा क्षेत्र में शुक्रवार रात को कुल चार मिमी (मिलीमीटर) बारिश रिकॉर्ड की गई। उन्होंने बताया कि बारिश उम्मीद से काफी हुई। क्षेत्र का अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहा।
Trending Videos
खटीमा मेें चार मिमी हुई बारिश
खटीमा/मझोला। खटीमा और मझोला क्षेत्र में शुक्रवार रात्रि हल्की बारिश हुई। रबी की फसल के लिए फायदेमंद होने के कारण किसानों के चेहरे खिल उठे। मौसम वेधशाला के प्रभारी नरेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि खटीमा क्षेत्र में शुक्रवार रात को कुल चार मिमी (मिलीमीटर) बारिश रिकॉर्ड की गई। उन्होंने बताया कि बारिश उम्मीद से काफी हुई। क्षेत्र का अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X