{"_id":"69751ee19834c65db0060f28","slug":"two-friends-were-electrocuted-in-a-field-one-died-sitarganj-news-c-242-1-rdp1007-136230-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: खेत में लगाए करंट की चपेट में आए दो दोस्त, एक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: खेत में लगाए करंट की चपेट में आए दो दोस्त, एक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:04 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सितारगंज। बाराकोली रेंज के जंगल में शुक्रवार को बकरियों के लिए चारा लेने गए गांव पंडरी निवासी एजाज अहमद (32) पुत्र बन्ने अहमद और शकील खेत में लगाए करंट की चपेट में आ गए। सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें उप जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने एजाज अहमद को मृत घोषित कर दिया। शकील को अस्पताल में भर्ती कराया है। शनिवार को परिजनों ने ग्रामीणों के साथ कोतवाली का घेराव किया और खेत स्वामी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। कहा कि खेत स्वामी ने जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए खेत में करंट लगाया था।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पंडरी निवासी एजाज अहमद अपने दोस्त शकील के साथ चारा लेने के लिए घर से एक किमी दूर बाराकोली रेंज के जंगल में गया था। इसी समय तेज बारिश शुरू हो गई और दोनों बारिश से बचने के लिए खेत के रास्ते घर आ रहे थे। आगे चल रहा एजाज एक खेत में पहुंचा तो वह करंट की चपेट में आ गया। पीछे से आ रहे शकील ने उसे बचाने की कोशिश की तो उसे भी करंट का झटका लगा।
इसके बाद उसने परिजनों को सूचना दी जिस पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को उप जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने एजाज अहमद को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि जब शकील ने आवाज लगाकर मदद की गुहार लगाई तो वहां मौजूद खेत का पहरेदार करंट बंद करके मौके से भाग गया।
परिजनों ने बताया कि एजाज अहमद के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। शनिवार को मृतक के परिजनों ने कोतवाली सितारगंज का घेराव कर आरोपी खेत स्वामी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
कोट
करंट लगने से युवक की मौत होने की सूचना मिली है। मौके पर जाकर जांच की जाएगी। बिजली चोरी की पुष्टि होने पर आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। - महेंद्र सिंह, जेई, ऊर्जा निगम
कोट
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बीएस धौनी, सीओ
छह महीने पहले भी करंट लगने से हो चुकी है महिला की मौत
खेत में उतरे करंट की चपेट में आने से पंडरी गांव में छह महीने पहले 29 जुलाई को हमशीरा (50) पत्नी बाबूशाह की मौत हो गई थी। बताया गया कि वह भैंस को बचाते समय करंट की चपेट में आई थी तब उसके परिजनों ने प्रशासन से खेत स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। ग्रामीणों का कहना है कि खेत स्वामी ने जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए करंट लगाया था जिसकी चपेट में आने से एक एजाज अहमद की मौत हो गई और उसका दोस्त करंट की चपेट में आ गया।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के गांव पंडरी निवासी एजाज अहमद अपने दोस्त शकील के साथ चारा लेने के लिए घर से एक किमी दूर बाराकोली रेंज के जंगल में गया था। इसी समय तेज बारिश शुरू हो गई और दोनों बारिश से बचने के लिए खेत के रास्ते घर आ रहे थे। आगे चल रहा एजाज एक खेत में पहुंचा तो वह करंट की चपेट में आ गया। पीछे से आ रहे शकील ने उसे बचाने की कोशिश की तो उसे भी करंट का झटका लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद उसने परिजनों को सूचना दी जिस पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को उप जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने एजाज अहमद को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि जब शकील ने आवाज लगाकर मदद की गुहार लगाई तो वहां मौजूद खेत का पहरेदार करंट बंद करके मौके से भाग गया।
परिजनों ने बताया कि एजाज अहमद के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। शनिवार को मृतक के परिजनों ने कोतवाली सितारगंज का घेराव कर आरोपी खेत स्वामी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
कोट
करंट लगने से युवक की मौत होने की सूचना मिली है। मौके पर जाकर जांच की जाएगी। बिजली चोरी की पुष्टि होने पर आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। - महेंद्र सिंह, जेई, ऊर्जा निगम
कोट
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बीएस धौनी, सीओ
छह महीने पहले भी करंट लगने से हो चुकी है महिला की मौत
खेत में उतरे करंट की चपेट में आने से पंडरी गांव में छह महीने पहले 29 जुलाई को हमशीरा (50) पत्नी बाबूशाह की मौत हो गई थी। बताया गया कि वह भैंस को बचाते समय करंट की चपेट में आई थी तब उसके परिजनों ने प्रशासन से खेत स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। ग्रामीणों का कहना है कि खेत स्वामी ने जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए करंट लगाया था जिसकी चपेट में आने से एक एजाज अहमद की मौत हो गई और उसका दोस्त करंट की चपेट में आ गया।

कमेंट
कमेंट X