{"_id":"6928aa3af58d0c628200eb57","slug":"first-an-fir-was-lodged-for-rape-now-the-woman-is-demanding-money-khatima-news-c-236-1-ktm1001-112303-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: पहले दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराई अब रुपये मांग रही महिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: पहले दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराई अब रुपये मांग रही महिला
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Fri, 28 Nov 2025 01:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खटीमा। एक व्यक्ति ने एक महिला पर दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद अब रुपये नहीं देने पर धमकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
नगला तराई निवासी मनोहर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ दिन पहले खेतलसंडा खाम मुस्ताजर निवासी एक महिला ने उसे एक घर पर बुलाया था। यहां पर उससे साढ़े तीन लाख रुपयों की मांग की गई थी। आरोप है कि रुपये नहीं देने पर महिला ने उसके खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में वह वर्तमान में जमानत पर है। अब महिला उसे लगातार रुपयों के लिए परेशान कर रही है। वह अब तक महिला को 1,45,000 रूपये दे चुका है।
किसी कारण से वह सिर्फ 5,000 रूपये का ही रिकार्ड अपने पास रख सका है। उसके पास महिला की ओर से रुपये मांगने का रिकार्ड है। आरोप लगाया कि महिला उसे झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दे रही है। वह लगातार मिल रही महिला की धमकी से मानसिक रूप से काफी परेशान हो चुका है। सीओ विमल रावत ने बताया कि महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
Trending Videos
नगला तराई निवासी मनोहर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ दिन पहले खेतलसंडा खाम मुस्ताजर निवासी एक महिला ने उसे एक घर पर बुलाया था। यहां पर उससे साढ़े तीन लाख रुपयों की मांग की गई थी। आरोप है कि रुपये नहीं देने पर महिला ने उसके खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में वह वर्तमान में जमानत पर है। अब महिला उसे लगातार रुपयों के लिए परेशान कर रही है। वह अब तक महिला को 1,45,000 रूपये दे चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसी कारण से वह सिर्फ 5,000 रूपये का ही रिकार्ड अपने पास रख सका है। उसके पास महिला की ओर से रुपये मांगने का रिकार्ड है। आरोप लगाया कि महिला उसे झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दे रही है। वह लगातार मिल रही महिला की धमकी से मानसिक रूप से काफी परेशान हो चुका है। सीओ विमल रावत ने बताया कि महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की जा रही है।