{"_id":"6928a9d4c34c9bd9fa03717f","slug":"stone-pelting-between-wedding-party-members-and-drunkards-two-youths-injured-rudrapur-news-c-242-1-rdp1022-133515-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: बरातियों व नशेड़ियों के बीच पथराव, दो युवक चोटिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: बरातियों व नशेड़ियों के बीच पथराव, दो युवक चोटिल
विज्ञापन
विज्ञापन
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में बरातियों व स्थानीय नशेड़ियों के बीच विवाद के बाद पथराव हो गया। दोनों ओर से हुए पथराव में दो युवक जख्मी हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि बुधवार की रात आजाद नगर में एक युवती की शादी थी। बिलासपुर से दूल्हा गाजेबाजे के साथ बरात लेकर पहुंचा था। बरात में शामिल कुछ युवक लघुशंका करने सड़क किनारे पहुंचे थे और वहां उनका नशेड़ियों से विवाद हो गया। नशेड़ियों ने बरातियों के ऊपर पथराव करना शुरू कर दिया तो जवाब में दूसरे पक्ष ने भी पत्थर फेंके थे। पथराव से शादी समारोह में भगदड़ मच गई। सूचना पर ट्रांजिट कैंप पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची लेकिन तब तक मामला शांत हो चुका था।
पथराव में परवीन विश्वास व संदीप बबली जख्मी हो गए थे। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, बृहस्पतिवार को निरपथ विश्वास ने हमलावरों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि बुधवार की रात आजाद नगर में एक युवती की शादी थी। बिलासपुर से दूल्हा गाजेबाजे के साथ बरात लेकर पहुंचा था। बरात में शामिल कुछ युवक लघुशंका करने सड़क किनारे पहुंचे थे और वहां उनका नशेड़ियों से विवाद हो गया। नशेड़ियों ने बरातियों के ऊपर पथराव करना शुरू कर दिया तो जवाब में दूसरे पक्ष ने भी पत्थर फेंके थे। पथराव से शादी समारोह में भगदड़ मच गई। सूचना पर ट्रांजिट कैंप पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची लेकिन तब तक मामला शांत हो चुका था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पथराव में परवीन विश्वास व संदीप बबली जख्मी हो गए थे। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, बृहस्पतिवार को निरपथ विश्वास ने हमलावरों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।