{"_id":"6928ad989ac9e5e41e0d5c51","slug":"the-newborn-died-due-to-brain-hemorrhage-sitarganj-news-c-242-1-rdp1007-133494-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: ब्रेन हेमरेज के कारण हुई थी नवजात की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: ब्रेन हेमरेज के कारण हुई थी नवजात की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Fri, 28 Nov 2025 01:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
सितारगंज। स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने नवजात की मौत टीकाकरण नहीं बल्कि अत्यधिक रक्तस्राव के कारण की पुष्टि की है। नवजात ब्लीडिंग डिसऑर्डर का शिकार था।
नगर के वार्ड नंबर छह निवासी राकेश कुमार ने बताया था कि 27 सितंबर को उनकी बहू कंचन ने एक पुत्र को जन्म दिया था। 12 नवंबर को जिला उप अस्पताल सितारगंज में तैनात एएनएम ने उसके पोते को चार टीके लगाए थे। टीके लगाने के दिन से ही पोते की तबीयत खराब हो गई थी। टीका लगाने वाली जगह से उसे अधिक रक्तस्राव हो रहा था। दोबारा जिला उप अस्पताल में दिखाया था और स्वास्थ्यकर्मियों ने औपचारिकता निभाकर बच्चे को घर भेज दिया था। 18 नवंबर को परिजनों ने उसे रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। परिवारजनों की शिकायत पर सीएमओ डॉ. के.के अग्रवाल ने जांच कमेटी का गठन किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार को सीएमओ के.के अग्रवाल के नेतृत्व में जांच टीम में डब्लूएचओ के अधिकारी एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आरडी भट्ट, जिला उप चिकित्सालय के पीएमएस डॉ. केसी पंत ने अस्पताल पहुंचकर नवजात के टीकाकरण के रिकार्ड की जांच की। परिजनों और स्वास्थ्यकर्मियों के बयान दर्ज किए। सीएमओ डाॅ के.के अग्रवाल ने बताया कि बच्चे की मौत टीकाकरण से नहीं बल्कि ब्लीडिंग डिसऑर्डर के चलते ब्रेन हेमरेज से हुई थी। इस बारे में परिजनों को अवगत करा दिया है। इधर, पीड़ित राकेश कुमार ने कहा कि जांच समिति और पोस्टमार्टम रिपोर्ट उन्हें नहीं मिली है।