{"_id":"17-79687","slug":"Uttar-Kashi-79687-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"जहर खाने से ही हुई विवाहिता की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जहर खाने से ही हुई विवाहिता की मौत
Uttar Kashi
Updated Sun, 07 Dec 2014 05:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चिन्यालीसौड़। दिचली गांव में संदिग्ध परिस्थितियाें में हुई महिला की मौत मामले में पीएम रिपोर्ट में जहर खाने से मौत की पुष्टि हुई है। मामले में महिला के मायके पक्ष ने पति पर हत्या का आरोप लगाया था।
बृहस्पतिवार को दिचली गांव में जेठी देवी (35) पत्नी मदन लाल की संदिग्ध परिस्थितियाें में मौत हो गई थी। पुलिस ने शव पीएम के लिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचाया। पीएम रिपोर्ट में महिला की मौत का कारण जहर खाना बताया गया है। एसआई विनोद चौरसिया ने बताया कि महिला ने किस जहर का सेवन किया इसका पता लगाने के लिए बिसरा फोरेंसिक लैब भेजा जा रहे हैं। मायके पक्ष ने हत्या का मौखिक आरोप लगाया है, लिखित तहरीर मिलने पर ही इसमें कोई कार्रवाई हो पाएगी।
Trending Videos
बृहस्पतिवार को दिचली गांव में जेठी देवी (35) पत्नी मदन लाल की संदिग्ध परिस्थितियाें में मौत हो गई थी। पुलिस ने शव पीएम के लिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचाया। पीएम रिपोर्ट में महिला की मौत का कारण जहर खाना बताया गया है। एसआई विनोद चौरसिया ने बताया कि महिला ने किस जहर का सेवन किया इसका पता लगाने के लिए बिसरा फोरेंसिक लैब भेजा जा रहे हैं। मायके पक्ष ने हत्या का मौखिक आरोप लगाया है, लिखित तहरीर मिलने पर ही इसमें कोई कार्रवाई हो पाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन