{"_id":"6926fdd6930951ba9403d7b2","slug":"two-wheeler-collided-with-loader-two-youths-injured-uttarkashi-news-c-54-1-uki1003-116254-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: लोडर से टकराया दोपहिया वाहन, दो युवक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: लोडर से टकराया दोपहिया वाहन, दो युवक घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Wed, 26 Nov 2025 06:47 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तरकाशी। गंगोत्री हाईवे पर लाटा के समीप बीआरओ के लोडर से एक दोपहिया वाहन टकरा गया। हादसे में कामर गांव के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को आधे रास्ते तक निजी वाहन से पहुंचाया गया। उसके बाद 108 सेवा से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया।
गंगोत्री हाईवे पर लाटा के समीप मोड़ पर बीआरओ के लोडर वाहन से दोपहिया वाहन टकरा गया। घटना में दोपहिया वाहन सवार विरेंद्र सिंह (35) निवासी कामर और प्रमोद (35) निवासी कामर घायल हो गए। उसमें एक युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है। स्थानीय निवासी अनिल रावत ने दोनों घायलों को अपने वाहन से मनेरी तक पहुंचाया। उसके बाद उन्हें 108 सेवा से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक शादी समारोह से लौट रहे थे। संवाद
Trending Videos
गंगोत्री हाईवे पर लाटा के समीप मोड़ पर बीआरओ के लोडर वाहन से दोपहिया वाहन टकरा गया। घटना में दोपहिया वाहन सवार विरेंद्र सिंह (35) निवासी कामर और प्रमोद (35) निवासी कामर घायल हो गए। उसमें एक युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है। स्थानीय निवासी अनिल रावत ने दोनों घायलों को अपने वाहन से मनेरी तक पहुंचाया। उसके बाद उन्हें 108 सेवा से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक शादी समारोह से लौट रहे थे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन