{"_id":"6926fc31b7ce6333730e1f70","slug":"take-special-precautions-when-you-see-bears-and-leopards-uttarkashi-news-c-54-1-uki1002-116251-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: भालू, गुलदार दिखने पर बरतें विशेष सुरक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: भालू, गुलदार दिखने पर बरतें विशेष सुरक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Wed, 26 Nov 2025 06:40 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
वन विभाग ने ग्रामीणों से की अपील, वन कर्मियों व स्कूली बच्चों ने निकाला फ्लैग मार्च
उत्तरकाशी। टकनौर रेंज के वनकर्मियों ने मानव वन्य जीव संघर्ष रोकथाम के लिए विभिन्न विद्यालय के स्कूली बच्चों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। साथ ही ग्रामीणों को भालू, गुलदार दिखने पर विशेष सुरक्षा बरतने का आग्रह किया।
बुधवार को टकनौर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूपमोहन नौटियाल के नेतृत्व में वन कर्मियों और स्कूली बच्चों ने मल्ला बाजार में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों और व्यापारियों से भालू और गुलदार की सूचना मिलने पर वन विभाग को सूचना देने की अपील की। उप प्रभागीय वनाधिकारी रश्मि ध्यानी ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग से प्रकृति में कुछ बदलाव आए हैं जिससे वन्य जीवों के व्यवहार में भी परिवर्तन देखा जा रहा है।
इससे वन्य जीव ग्रामीण क्षेत्रों में आ रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से वन्य जीव दिखने पर वन विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1926 पर सूचना देने की अपील की। वन क्षेत्राधिकारी नौटियाल ने ग्रामीणों को सुरक्षा के उपाय बताए। कहा कि भालू के इलाके में चलते समय शोर करें ताकि पता चल सके। उन्होंने ग्रामीणों से भालू के इलाके में यात्रा करते समय समूह में रहने की बात कही। साथ ही रात को अकेले बाहर नहीं जाने और घर के चारों ओर बल्ब जलाकर रखने की अपील की। इस मौके पर नरेंद्र, मंजीत भंडारी, अंकित राणा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
उत्तरकाशी। टकनौर रेंज के वनकर्मियों ने मानव वन्य जीव संघर्ष रोकथाम के लिए विभिन्न विद्यालय के स्कूली बच्चों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। साथ ही ग्रामीणों को भालू, गुलदार दिखने पर विशेष सुरक्षा बरतने का आग्रह किया।
बुधवार को टकनौर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूपमोहन नौटियाल के नेतृत्व में वन कर्मियों और स्कूली बच्चों ने मल्ला बाजार में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों और व्यापारियों से भालू और गुलदार की सूचना मिलने पर वन विभाग को सूचना देने की अपील की। उप प्रभागीय वनाधिकारी रश्मि ध्यानी ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग से प्रकृति में कुछ बदलाव आए हैं जिससे वन्य जीवों के व्यवहार में भी परिवर्तन देखा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे वन्य जीव ग्रामीण क्षेत्रों में आ रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से वन्य जीव दिखने पर वन विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1926 पर सूचना देने की अपील की। वन क्षेत्राधिकारी नौटियाल ने ग्रामीणों को सुरक्षा के उपाय बताए। कहा कि भालू के इलाके में चलते समय शोर करें ताकि पता चल सके। उन्होंने ग्रामीणों से भालू के इलाके में यात्रा करते समय समूह में रहने की बात कही। साथ ही रात को अकेले बाहर नहीं जाने और घर के चारों ओर बल्ब जलाकर रखने की अपील की। इस मौके पर नरेंद्र, मंजीत भंडारी, अंकित राणा आदि मौजूद रहे।