{"_id":"697e05ba40a81334cd0a241a","slug":"electricity-supply-has-been-disrupted-in-osla-and-gangad-in-mori-for-the-past-four-days-uttarkashi-news-c-54-1-uki1010-117788-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: मोरी के ओसला और गंगाड़ में चार दिन से विद्युत आपूर्ति गुल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: मोरी के ओसला और गंगाड़ में चार दिन से विद्युत आपूर्ति गुल
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Sat, 31 Jan 2026 07:08 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गांवों में कनेक्टीविटी भी नहीं है, लोगों को झेलनी पड़ रही है दिक्कत
उत्तरकाशी। सीमांत विकासखंड मोरी के नैटवाड़ क्षेत्र के ओसला और गंगाड़ में बिजली आपूर्ति अभी तक सुचारू नहीं हो पाई है। चार दिन से बिजली गुल रहने से लोगों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। गांवों में कनेक्टीविटी भी काफी कमजोर है। शनिवार को ऊर्जा निगम ने सेवा और बरी गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी है। तालुका से आगे बंद पड़ा मार्ग भी खुल गया है।
क्षेत्र में बर्फबारी के कारण रास्ते बंद होने से लाइनें ठीक करने में दिक्कत आ रही है। ब्लॉक और जिला मुख्यालय से संपर्क कटने से ओसला और गंगाड़ के ग्रामीण घरों में कैद होकर रह गए हैं। ऊर्जा निगम ने सेवा और बरी सहित करीब आठ गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है। ओसला और गंगाड़ गांव में लाइनें ठीक नहीं हो पाई जिससे अंधेरा पसरा है।
जिला आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार तालुका से आगे बर्फबारी के कारण बाधित मार्ग भी बहाल हो गया है जिससे आगे विद्युत आपूर्ति सुचारू करने में विभाग को दिक्कत नहीं आएगी। विभाग ने दो फरवरी तक ओसला और गंगाड़ में विद्युत आपूर्ति बहाल करने का दावा किया है।
Trending Videos
उत्तरकाशी। सीमांत विकासखंड मोरी के नैटवाड़ क्षेत्र के ओसला और गंगाड़ में बिजली आपूर्ति अभी तक सुचारू नहीं हो पाई है। चार दिन से बिजली गुल रहने से लोगों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। गांवों में कनेक्टीविटी भी काफी कमजोर है। शनिवार को ऊर्जा निगम ने सेवा और बरी गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी है। तालुका से आगे बंद पड़ा मार्ग भी खुल गया है।
क्षेत्र में बर्फबारी के कारण रास्ते बंद होने से लाइनें ठीक करने में दिक्कत आ रही है। ब्लॉक और जिला मुख्यालय से संपर्क कटने से ओसला और गंगाड़ के ग्रामीण घरों में कैद होकर रह गए हैं। ऊर्जा निगम ने सेवा और बरी सहित करीब आठ गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है। ओसला और गंगाड़ गांव में लाइनें ठीक नहीं हो पाई जिससे अंधेरा पसरा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार तालुका से आगे बर्फबारी के कारण बाधित मार्ग भी बहाल हो गया है जिससे आगे विद्युत आपूर्ति सुचारू करने में विभाग को दिक्कत नहीं आएगी। विभाग ने दो फरवरी तक ओसला और गंगाड़ में विद्युत आपूर्ति बहाल करने का दावा किया है।
