{"_id":"697e04347b0c03ed2505f057","slug":"no-one-should-be-deprived-of-the-pm-kisan-samman-nidhi-scheme-uttarkashi-news-c-54-1-uki1010-117780-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: पीएम किसान सम्मान निधि से कोई न रहे वंचित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: पीएम किसान सम्मान निधि से कोई न रहे वंचित
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Sat, 31 Jan 2026 07:01 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पात्र लाभार्थियों के अंश निर्धारण व सत्यापन की प्रक्रिया को 31 मार्च तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित न रहे। यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागीय कार्यों, राजस्व प्राप्ति के साथ-साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को 31 मार्च तक तहसील स्तर पर सत्यापन प्रक्रिया पूरा करने को कहा।
जानकारी दी गई कि जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 60106 किसान लाभार्थी पंजीकृत हैं जिनमें 51600 अंश निर्धारण हो चुका है। अभी तक 8506 शेष है। जिलाधिकारी ने लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण, नियमित मॉनिटरिंग और प्रगति रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम मुक्ता मिश्र, एसडीएम डुंडा देवानंद शर्मा, एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी, सीओ जनक पंवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। संवाद
Trending Videos
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागीय कार्यों, राजस्व प्राप्ति के साथ-साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को 31 मार्च तक तहसील स्तर पर सत्यापन प्रक्रिया पूरा करने को कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी दी गई कि जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 60106 किसान लाभार्थी पंजीकृत हैं जिनमें 51600 अंश निर्धारण हो चुका है। अभी तक 8506 शेष है। जिलाधिकारी ने लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण, नियमित मॉनिटरिंग और प्रगति रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम मुक्ता मिश्र, एसडीएम डुंडा देवानंद शर्मा, एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी, सीओ जनक पंवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। संवाद
