{"_id":"697e04c84b77f98bc80ea1bd","slug":"the-ongoing-movement-for-waste-disposal-receives-support-from-a-hindu-organization-uttarkashi-news-c-54-1-uki1010-117785-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: कूड़ा निस्तारण के लिए चल रहे आंदोलन को हिंदू संगठन का समर्थन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: कूड़ा निस्तारण के लिए चल रहे आंदोलन को हिंदू संगठन का समर्थन
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Sat, 31 Jan 2026 07:04 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तरकाशी। शहर के हनुमान चौक पर कूड़ा निस्तारण की मांग को लेकर नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ चल रहा अनिश्चितकालीन धरना 44वें दिन भी जारी रहा। शनिवार को धरना स्थल पर हिंदू संगठन के पदाधिकारी और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में धरना को समर्थन देने पहुंचे।
हिंदू संगठन के नेता दिनेश पंवार ने कहा कि हनुमान चौक पर गोपीनाथ रावत के नेतृत्व में चल रहा धरना नगरपालिका बाड़ाहाट की कूड़ा निस्तारण को लेकर लापरवाही उजागर करने के लिए काफी है। नगर पालिका प्रशासन की ओर से तांबाखाणी से 80 प्रतिशत कूड़ा उठाए जाने का दावा किया जा रहा है, जबकि जमीनी हकीकत में केवल लगभग 50 प्रतिशत कूड़ा ही हटाया गया है।
वक्ताओं ने कहा कि नेशनल हाईवे स्थित तांबाखाणी सुरंग के बाहर अब भी भारी मात्रा में कूड़ा मौजूद है। धरने पर दिनेश पंवार, आचार्य गणेश चमोली, रावल सतीश सेमवाल, राजपाल पवार, कुलबीर सिंह, धर्मेंद्र पवार, उमेश चौहान, मनोज कुमार, मथुरा प्रसाद, रमेश पवार, भगवान सिंह गुसांई, संतोष सेमवाल आदि उपस्थित रहे। संवाद
Trending Videos
हिंदू संगठन के नेता दिनेश पंवार ने कहा कि हनुमान चौक पर गोपीनाथ रावत के नेतृत्व में चल रहा धरना नगरपालिका बाड़ाहाट की कूड़ा निस्तारण को लेकर लापरवाही उजागर करने के लिए काफी है। नगर पालिका प्रशासन की ओर से तांबाखाणी से 80 प्रतिशत कूड़ा उठाए जाने का दावा किया जा रहा है, जबकि जमीनी हकीकत में केवल लगभग 50 प्रतिशत कूड़ा ही हटाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वक्ताओं ने कहा कि नेशनल हाईवे स्थित तांबाखाणी सुरंग के बाहर अब भी भारी मात्रा में कूड़ा मौजूद है। धरने पर दिनेश पंवार, आचार्य गणेश चमोली, रावल सतीश सेमवाल, राजपाल पवार, कुलबीर सिंह, धर्मेंद्र पवार, उमेश चौहान, मनोज कुमार, मथुरा प्रसाद, रमेश पवार, भगवान सिंह गुसांई, संतोष सेमवाल आदि उपस्थित रहे। संवाद
