{"_id":"697dfc293783e9642a0dce79","slug":"nhm-employees-have-threatened-to-protest-if-their-honorarium-payments-are-not-made-uttarkashi-news-c-54-1-uki1010-117775-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: एनएचएम कर्मियों ने मानदेय भुगतान नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: एनएचएम कर्मियों ने मानदेय भुगतान नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Sat, 31 Jan 2026 06:27 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन माह से मानदेय नहीं मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहे कर्मी
उत्तरकाशी। जनपद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न पदों पर कार्यरत विजिलेंट आउटसोर्स कंपनी के कर्मचारियों को बीते तीन माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। आर्थिक संकट से जूझ रहे कर्मचारियों ने मानदेय भुगतान सहित अन्य मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी की ओर से मानदेय भुगतान में न केवल अनावश्यक देरी की जा रही है बल्कि हर माह उनके वेतन से विभिन्न मदों में कटौती भी की जा रही है। कंपनी ने कर्मचारियों के मानदेय से ईपीएफ (भविष्य निधि) की कटौती तो की लेकिन उक्त राशि कर्मचारियों के पीएफ खातों में जमा ही नहीं कराई गई।
कर्मचारियों का कहना है कि यह न केवल श्रम कानूनों का उल्लंघन है बल्कि कर्मचारियों के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ भी है। एनएचएम के अंतर्गत आउटसोर्स माध्यम से डाटा एंट्री ऑपरेटर, ब्लॉक लेखा प्रबंधक, एएनएम, फार्मासिस्ट, आयुर्वेदिक चिकित्सक, आरकेएसके काउंसलर सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर कर्मचारी कार्यरत हैं।
वहीं चिन्यालीसौड़ में एनएचएम कर्मचारी संगठन जनपद उत्तरकाशी के जिला उपाध्यक्ष आशुतोष पंवार के नेतृत्व में कार्यकारिणी के प्रतिनिधि मण्डल ने यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल से मुलाकात कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन दिया।
कर्मचारियों ने मांग की है कि जल्द ही बकाया मानदेय का भुगतान कराया जाए। ईपीएफ की कटी हुई राशि तत्काल उनके खातों में जमा की जाए और संबंधित आउटसोर्स कंपनी के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर संजय, उषा, आरती, गोपाल, मानसी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
उत्तरकाशी। जनपद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न पदों पर कार्यरत विजिलेंट आउटसोर्स कंपनी के कर्मचारियों को बीते तीन माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। आर्थिक संकट से जूझ रहे कर्मचारियों ने मानदेय भुगतान सहित अन्य मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी की ओर से मानदेय भुगतान में न केवल अनावश्यक देरी की जा रही है बल्कि हर माह उनके वेतन से विभिन्न मदों में कटौती भी की जा रही है। कंपनी ने कर्मचारियों के मानदेय से ईपीएफ (भविष्य निधि) की कटौती तो की लेकिन उक्त राशि कर्मचारियों के पीएफ खातों में जमा ही नहीं कराई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
कर्मचारियों का कहना है कि यह न केवल श्रम कानूनों का उल्लंघन है बल्कि कर्मचारियों के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ भी है। एनएचएम के अंतर्गत आउटसोर्स माध्यम से डाटा एंट्री ऑपरेटर, ब्लॉक लेखा प्रबंधक, एएनएम, फार्मासिस्ट, आयुर्वेदिक चिकित्सक, आरकेएसके काउंसलर सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर कर्मचारी कार्यरत हैं।
वहीं चिन्यालीसौड़ में एनएचएम कर्मचारी संगठन जनपद उत्तरकाशी के जिला उपाध्यक्ष आशुतोष पंवार के नेतृत्व में कार्यकारिणी के प्रतिनिधि मण्डल ने यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल से मुलाकात कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन दिया।
कर्मचारियों ने मांग की है कि जल्द ही बकाया मानदेय का भुगतान कराया जाए। ईपीएफ की कटी हुई राशि तत्काल उनके खातों में जमा की जाए और संबंधित आउटसोर्स कंपनी के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर संजय, उषा, आरती, गोपाल, मानसी आदि मौजूद रहे।
