{"_id":"694fdea68a5a9394b20a3354","slug":"the-system-failed-in-the-assi-ganga-valley-villagers-themselves-rescued-the-stranded-trucks-uttarkashi-news-c-54-1-uki1003-116939-2025-12-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: अस्सी गंगा घाटी में सिस्टम फेल, फंसे ट्रकों को ग्रामीणों ने स्वयं निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: अस्सी गंगा घाटी में सिस्टम फेल, फंसे ट्रकों को ग्रामीणों ने स्वयं निकाला
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Sat, 27 Dec 2025 06:57 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
छह घंटे तक बाधित रहा मार्ग, सूचना के बाद भी विभाग ने नहीं पहुंची मशीनरी
उत्तरकाशी। अस्सी गंगा घाटी की गंगोरी संगमचट्टी मोटर मार्ग की बदहाली का खामियाजा शनिवार को स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भुगतना पड़ा। चिंवां से कंफलौं तक सड़क की स्थिति अत्यधिक बदहाल होने के कारण वहां पर दो ट्रक फंस गए। उन्हें निकालने के लिए जब विभाग की कोई मशीनरी नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने स्वयं वहां पर पहुंचकर करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद आवाजाही शुरू करवाई।
पर्यटन व्यवसायी राजेश पंवार, मुकेश पंवार, सुनील राणा, कांग्रेस नेता कमल रावत, दिग्विजय नेगी ने बताया कि गंगोरी-संगमचट्टी-अगोड़ा सड़क वर्ष 2012-13 की आपदा के बाद से बदहाल पड़ी हुई है। आज तक सड़क का डामरीकरण नहीं हो पाया है। सड़क से हर दिन आठ से नौ गांव के लोग आवाजाही करते हैं। साथ ही हर वर्ष हजारों पर्यटक और ट्रैकर्स भी अगोड़ा-डोडीताल सहित यहां से यमुनोत्री धाम की ट्रैकिंग के लिए पहुंचते हैं लेकिन पिछले कुछ वर्षों से इस सड़क की स्थिति अत्यधिक बदहाल होने के कारण हर साल कई ट्रैकर्स आधे रास्ते ही लौट जाते हैं।
मानसून सीजन से पहले भी सड़क के कारण करीब 50 प्रतिशत से अधिक बुकिंग निरस्त हो गई थी। वहीं, अब नए वर्ष और बर्फबारी सीजन को देखते हुए सैलानी डोडीताल का रुख कर रहे हैं लेकिन इनमें से भी करीब 40 प्रतिशत पर्यटक सड़क की बदहाली के कारण दूसरे पर्यटक स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं।
राजेश पंवार ने बताय कि बीते बृहस्पतिवार दिल्ली सहित नोएडा आदि क्षेत्रों से आने वाले आधे दल खराब सड़क के कारण लौट गए क्योंकि उनके वाहन इस सड़क पर नहीं चल पाए। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार धरना प्रदर्शन के बाद सड़क नहीं सुधरने के कारण क्षेत्र के पर्यटन पर बुरा असर पड़ रहा है।
Trending Videos
उत्तरकाशी। अस्सी गंगा घाटी की गंगोरी संगमचट्टी मोटर मार्ग की बदहाली का खामियाजा शनिवार को स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भुगतना पड़ा। चिंवां से कंफलौं तक सड़क की स्थिति अत्यधिक बदहाल होने के कारण वहां पर दो ट्रक फंस गए। उन्हें निकालने के लिए जब विभाग की कोई मशीनरी नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने स्वयं वहां पर पहुंचकर करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद आवाजाही शुरू करवाई।
पर्यटन व्यवसायी राजेश पंवार, मुकेश पंवार, सुनील राणा, कांग्रेस नेता कमल रावत, दिग्विजय नेगी ने बताया कि गंगोरी-संगमचट्टी-अगोड़ा सड़क वर्ष 2012-13 की आपदा के बाद से बदहाल पड़ी हुई है। आज तक सड़क का डामरीकरण नहीं हो पाया है। सड़क से हर दिन आठ से नौ गांव के लोग आवाजाही करते हैं। साथ ही हर वर्ष हजारों पर्यटक और ट्रैकर्स भी अगोड़ा-डोडीताल सहित यहां से यमुनोत्री धाम की ट्रैकिंग के लिए पहुंचते हैं लेकिन पिछले कुछ वर्षों से इस सड़क की स्थिति अत्यधिक बदहाल होने के कारण हर साल कई ट्रैकर्स आधे रास्ते ही लौट जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मानसून सीजन से पहले भी सड़क के कारण करीब 50 प्रतिशत से अधिक बुकिंग निरस्त हो गई थी। वहीं, अब नए वर्ष और बर्फबारी सीजन को देखते हुए सैलानी डोडीताल का रुख कर रहे हैं लेकिन इनमें से भी करीब 40 प्रतिशत पर्यटक सड़क की बदहाली के कारण दूसरे पर्यटक स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं।
राजेश पंवार ने बताय कि बीते बृहस्पतिवार दिल्ली सहित नोएडा आदि क्षेत्रों से आने वाले आधे दल खराब सड़क के कारण लौट गए क्योंकि उनके वाहन इस सड़क पर नहीं चल पाए। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार धरना प्रदर्शन के बाद सड़क नहीं सुधरने के कारण क्षेत्र के पर्यटन पर बुरा असर पड़ रहा है।

कमेंट
कमेंट X