Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
A party is being run in the name of Lalu ji, said the curser Madan Shah | Lalu Yadav | Tejashwi Yadav | RJD
{"_id":"691ab7cde809341d41047aac","slug":"a-party-is-being-run-in-the-name-of-lalu-ji-said-the-curser-madan-shah-lalu-yadav-tejashwi-yadav-rjd-2025-11-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Madan Shah: लालू जी के नाम पर पार्टी चल रहा है, बोले श्राप देने वाले मदन शाह |Lalu Yadav |Tejashwi Yadav |RJD","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Madan Shah: लालू जी के नाम पर पार्टी चल रहा है, बोले श्राप देने वाले मदन शाह |Lalu Yadav |Tejashwi Yadav |RJD
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Mon, 17 Nov 2025 11:21 AM IST
Link Copied
बिहार विधान सभा चुनाव के टिकट वितरण के दौरान राबड़ी आवास के पास कपड़ा फाड़कर सड़क पर लोटते हुए एक राजद नेता का वीडियो काफी वायरल हुआ था। अब उस राजद विधायक का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने न सिर्फ संजय यादव पर हमला किया बल्कि अपनी पार्टी को भी जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि मुझे दुख है कि पार्टी हार गई, लेकिन भगवान जो करता है अच्छा करता है। वह राजद विधायक हैं मदन शाह। राजद नेता मदन शाह ने कहा कि इस दर्द ने मुझे पागल कर दिया। मैं पटना में लालू जी से मिलने गया था, लेकिन किसी ने मुझे उनसे मिलने नहीं दिया। मैं दुःख से अभिभूत हो गया और अपने कपड़े फाड़ दिए। मैं ज़मीन पर गिर पड़ा और कहा कि मैं श्राप दे रहा हूँ कि उनकी पार्टी 25 सीटों तक सीमित रहेगी और वास्तव में ऐसा ही हुआ। मैं अभी भी पार्टी के लिए दुखी हूँ। राजद नेता मदन शाह ने कहा कि मुझे दुख है कि पार्टी हार गई, लेकिन भगवान जो करता है अच्छा करता है। राजद नेता मदन शाह ने संजय यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी में जिन्हें 'चाणक्य' कहा जाता है, वो पार्टी को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। जब तक उन्हें पार्टी से निकाला नहीं जाता, तब तक कुछ नहीं सुधरेगा। मदन शाह ने कहा कि इस बार टिकट बंटवारे में लालू जी से सलाह नहीं ली गई। इसलिए पार्टी का ये हश्र हुआ। मुझसे सीधे तौर पर (टिकट के लिए) पैसे नहीं मांगे गए; ये मीडिया के ज़रिए किया गया। तो मैं पैसे कैसे दे सकता था? मैं उसे सड़क पर तो नहीं फेंक सकता था? उन्होंने कहा कि मैंने संजय यादव से बात नहीं की। बड़े नेताओं ने मीडिया के ज़रिए कहा था कि मुझसे टिकट के बदले पैसे मांगे जा रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।