Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
A woman, along with her lover, conspired to murder her husband and brother-in-law; three arrested with weapons
{"_id":"68e224c96d1caa955c080080","slug":"a-woman-along-with-her-lover-conspired-to-murder-her-husband-and-brother-in-law-three-arrested-with-weapons-2025-10-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Patna Crime News: महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति और भैंसुर की हत्या की साजिश रची, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Patna Crime News: महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति और भैंसुर की हत्या की साजिश रची, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Sun, 05 Oct 2025 01:27 PM IST
पटना जिले के मनेर स्थित टोला गांव के रहने वाली एक महिला के द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति और भैसुर की हत्या करने की साजिश रचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में सूचना मिलते ही कार्रवाई करते हुए महिला समेत अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने काफी संख्या में कारतूस, पिस्टल, देसी कट्टा समेत हत्या करने के साजिश में इस्तेमाल करने वाले हथियार को बरामद किया है। इस मामले को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामले में पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि गिरफ्तार दोनों युवको के द्वारा ऑडियो एवं वीडियो फुटेज दिया गया है। साथ दोनों युवक से पूछताछ में बताया कि महिला में पति और भैसुर की हत्या करने के लिए कहा था। इसके लिए महिला ने हथियार भी दी थी। गिरफ्तार आरोपित सभी मनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुलासी टोला गांव के रहने वाले हैं। गिरफ्तार लोगों की पहचान हुलासी टोला के विशाल कुमार महिला के प्रेमी, दोस्त कल कुमार और महिला नेहा कुमारी शामिल है। नेहा कुमारी अपने मायके दानापुर के सगुना में रह रही थी। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक देसी कट्टा, दो पिस्टल, चार मैगजीन और 26 कारतूस बरामद की गई है। इस मामले में सिटी एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान महिला ने बताई की उसे पति व भैसूर के द्वारा मारपीट व प्रताड़ित किया जाता है। इसके अलावा महिला का कहना है कि उसके पति केरल में नेवी के हवलदार पद पर तैनात है। इस मामले में बताया जा रहा है कि नेहा इंस्टाग्राम के माध्यम से विशाल से दोस्ती हुई थी। विशाल पहले हैदराबाद में रहकर काम कर रहा था। नेहा ने विशाल से घरेलू विवाद के बारे में बताई व पति और भैंसों की हत्या करने के लिए कही। इसके बाद महिला ने अपने प्रेमी विशाल को हथियार भी उपलब्ध कराई। वही पुलिस को पूछताछ से बताई की पति और भैसुर हमेशा मारपीट व प्रताड़ित करते थे। इसी को लेकर लगातार वह परेशान थी। पुलिस की जांच में यह भी मामला सामने में आया कि विशाल और नेहा पिछले 6 महीना से एक दूसरे के संपर्क में थे। नेहा ने पूछताछ में अपनी संलिप्त स्वीकार की और बताया कि आपसी घरेलू विवाद के चलते उसने यह घटना योजना बनाई थी। उसने यह भी बताया कि किसी अन्य व्यक्ति से हथियार खरीद कर अपने प्रेमी विशाल को उपलब्ध कराई। हथियार देने वाले व्यक्ति की पहचान कर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।