Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Bihar News: Congress organisational meeting sparks political storm, govt cornered over NEET case
{"_id":"69786bca55f9140f4306e817","slug":"bihar-pradesh-congress-president-rajesh-ram-attack-on-the-government-over-the-neet-student-scandal-darbhanga-news-c-1-1-noi1239-3883272-2026-01-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar News : कांग्रेस संगठन की बैठक में गरमाई सियासत, प्रदेशाध्यक्ष ने नीट छात्रा कांड को लेकर सरकार को घेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : कांग्रेस संगठन की बैठक में गरमाई सियासत, प्रदेशाध्यक्ष ने नीट छात्रा कांड को लेकर सरकार को घेरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा Published by: दरभंगा ब्यूरो Updated Tue, 27 Jan 2026 04:11 PM IST
Link Copied
दरभंगा में कांग्रेस के महासचिव सह बिहार प्रभारी श्रीकृष्णा अल्लावरु, बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ. मदन मोहन झा सहित कई वरिष्ठ नेता संगठन सृजन को लेकर आयोजित एक दिवसीय बैठक में शामिल हुए। बैठक के बाद नेताओं ने मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा।
बैठक के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के विरोध में नारेबाजी भी की गई। कुछ कार्यकर्ताओं ने राजेश राम मुर्दाबाद के नारे लगाए, जिससे बैठक स्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
इस दौरान बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने पटना की नीट छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में सरकार से जुड़े लोगों की भूमिका संदिग्ध है और निष्पक्ष जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार सरकार और पुलिस छात्रा की मौत की सच्चाई को छुपाने और दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि छात्रा के साथ जबरदस्ती की गई थी, जो बाद में सामने आए तथ्यों से साबित भी हुआ लेकिन सरकार शुरू से ही इस मामले को दबाने में लगी रही।
उन्होंने कहा कि अगर मीडिया ने इस मामले को प्राथमिकता से नहीं उठाया होता, तो सच्चाई सामने नहीं आ पाती। राजेश राम ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में हालात पूरी तरह बिगड़ चुके हैं और सरकार संवेदनशील मामलों में भी राजनीतिक दबाव में काम कर रही है। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि संगठन सृजन बैठक के माध्यम से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।