Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
NDA Seat Sharing: Chirag Paswan has 29 seats, Jitan Ram Manjhi and Upendra Kushwaha have the same number of se
{"_id":"68ec8703d42a8e58fa0cb0b8","slug":"nda-seat-sharing-chirag-paswan-has-29-seats-jitan-ram-manjhi-and-upendra-kushwaha-have-the-same-number-of-se-2025-10-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"NDA Seat Sharing: Chirag Paswan के खाते में 29 सीटें, Jitan Ram Manjhi और Upendra Kushwaha को इतनी सीटें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
NDA Seat Sharing: Chirag Paswan के खाते में 29 सीटें, Jitan Ram Manjhi और Upendra Kushwaha को इतनी सीटें
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Mon, 13 Oct 2025 10:29 AM IST
एनडीए के सीट शेयरिंग की घोषणा हो गई है, लेकिन किस सीट पर कौन सा उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा, इसकी विधिवत घोषणा होनी अभी बाकी है। मिली जानकारी के अनुसार चिराग पासवान की 29 सीटें और उपेंद्र कुशवाहा की 6 सीटें भी स्पष्ट हो चुकी हैं। चिराग पासवान की 29 सीटों में बखरी, साहेबपुर कमाल, तारापुर, रोसड़ा, राजा पाकड़, लालगंज, हायघाट, गायघाट, एकमा, मढौरा, अगियांव, ओबरा, अरवल, गया, हिसुआ, फतुहा, दानापुर, ब्रम्हपुर, राजगीर, कदवा, सोनबरसा, बलिरामपुर, हिसुआ, गोविंदपुर, सिमरी बख्तियारपुर, मखदूम, कसबा, सुगौली और मोरवा शामिल है। मिली जानकारी के मुताबिक़ सीट शेयरिंग के मामले में चिराग पासवान 30-35 सीटों की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन अंततः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दखल के बाद चिराग पासवान 29 सीटों पर लड़ने के लिए तैयार हो गए हैं। जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' की सीटों में सिकंदरा, कुटुंबा, बराचट्टी, इमामगंज, टेकारी और अतरी की सीटें शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार इमामगंज से दीपा मांझी, बराचट्टी से ज्योति देवी, टेकारी से अनिल कुमार, सिकंदरा से प्रफुल्ल कुमार मांझी, अतरी से रोमित कुमार और कुटुंबा से श्रवण भुइंया चुनाव लड़ेंगे। सीट शेयरिंग की घोषणा के बाद 'हम' पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि, 'हाईकमान ने जो फैसला किया है, उसे हम स्वीकार करते हैं, लेकिन हमें सिर्फ छह सीट देकर उन्होंने हमारी अहमियत कम आंकी है। इसका असर एनडीए पर पड़ सकता है।” उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ने पिछली बार एनडीए होकर एनडीए के खिलाफ 99 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे थे। नतीजतन एक भी खाता भी नहीं खुल पाया था। इस बार उनकी पार्टी को एनडीए ने 6 सीटें दी हैं, जिसमें सासाराम, उजियारपुर, दिनारा, मधुबनी, बाजपट्टी और महुआ की सीटें शामिल हैं। जीतन राम मांझी की तरह उपेन्द्र कुशवाहा भी 15 सीटों की दावेदारी कर रहे थे। वह इससे कम सीटें लेने के लिए तैेयार नहीं थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दखल के बाद चिराग पासवान के साथ-साथ जीतन राम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा भी मान गए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।