हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर वैसे ही हर वक्त विरोधियों के निशाने पर रहते हैं। अब बीजेपी के ही सांसद राजकुमार सैनी ने उनकी मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ा दी हैं। दरअसल राजकुमार सैनी 2 सितंबर को लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के नाम से अपनी पार्टी लॉन्च करने जा रहे हैं। राजकुमार का कहना है कि उनकी पार्टी न सिर्फ हरियाणा की सभी लोकसभा सीटों पर अन्य प्रदेशों की सीटों पर भी चुनाव लड़ेगी।