Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Balod News
›
VIDEO : Both parties are putting in their full strength in second phase of Panchayat elections in Balod
{"_id":"67b3f271e1ac03062e080c67","slug":"video-both-parties-are-putting-in-their-full-strength-in-second-phase-of-panchayat-elections-in-balod","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव का दूसरा चरण, पूरी ताकत झोंक रही दोनों पार्टियां, वरिष्ठ नेताओं ने भी कसी कमर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव का दूसरा चरण, पूरी ताकत झोंक रही दोनों पार्टियां, वरिष्ठ नेताओं ने भी कसी कमर
बालोद ब्यूरो
Updated Tue, 18 Feb 2025 08:07 AM IST
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के अंतिम समय में भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशी जोर आजमाइश करते नजर आ रहे हैं आपको बता दें कि क्षेत्र क्रमांक 9 में भाजपा प्रत्याशी के साथ संगठन के लोग प्रचार में उतरे हैं तो कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रदेश के पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया कमान संभाले हुए हैं, दोनों ही राजनैतिक दलों के प्रत्याशी अपनी अपनी बातों को जनता के समक्ष रख रहे हैं कोई शासन की कमियां गिना रहा है तो शासन की उपलब्धि सब के अपने अपने दाव पेच देखने को मिल रहे हैं। प्रदेश की पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने बालोद जिले और प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों में हुई हार को।लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि यहां पर बालोद जिला ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश में कांग्रेस की हार हुई है उन्होंने आसान शब्दों में ही कह दिया कि पिछले 15 वर्षों से लगभग नगर पंचायत में कांग्रेस की सरकार थी और हो सकता है अभी इस बार जनता परिवर्तन चाह रही थी इसलिए हमने हर का मुंह देखा है और हमें जनता का जनादेश स्वीकार है, आपको बता दे की नगर पंचायत और नगर पालिका चुनाव के बाद पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया ग्राम पंचायत और जिला जनपद चुनाव के प्रचार में उतरे हुए हैं। भाजपा के प्रत्याशी कीर्तिका साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ में और केंद्र में भाजपा की सरकार है और जब गांव में ही भाजपा की सरकार आप बनेंगे तो विकास सभी तरफ से होगा उन्होंने कहा कि पिछले बार भी हम जिला पंचायत सदस्य थे और विपक्ष में रहते हुए भी हमने विकास की ओर ध्यान दिया तो अब तो भाजपा की सरकार है इसलिए आपको भाजपा के पक्ष में जाना चाहिए उन्होंने कहा कि सरकार जब विपक्ष में है अभी भूपेश बघेल तो फिर महिलाओं को बरगला रहे हैं कि चुनाव जीतने के बाद यह सभी योजनाओं को बंद कर देंगे लेकिन यह सर आज सर गलत है इन सब के बहकावे में ना आए। प्रदेश की पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि हम ग्रामीण क्षेत्रों में परिवर्तन की लहर लाने के लिए उतरे हुए हैं वर्तमान सरकार नेतु योजनाओं को बंद कर दिया है तो हम ग्रामीण व्यवस्था में बेहतर विकास के आयाम करने के लिए आए हैं और इस बार जनता हमें पुणे गांव की सरकार बनाने में सहयोग करेगी इसके साथ ही प्रत्याशी पूजा साहू ने कहा कि गांव गांव जाकर मैं प्रचार प्रसार कर रही हूं और हमें जनता का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है उन्होंने कहा कि मैं ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना चाहती हूं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना चाहती हूं और यही मेरा उद्देश्य है उन्होंने कहा कि गांव-गांव जो हमारे युवा भाई हैं उनके लिए सैन्य प्रशिक्षण सिविल जनपद स्तर पर निर्माण हो इसके लिए मैं काम करूंगी उन्होंने कहा कि मैं गांव की महिला हूं पढ़ी-लिखी महिला हूं और गांव को आधुनिकता के साथ जोड़कर बेहतर विकास की ओर अग्रसर होना चाहती हूं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।