{"_id":"67b366a01687d5e939000d6e","slug":"video-five-year-old-daughter-said-father-strangled-mother-revealed-by-making-a-sketch","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : पांच साल की बेटी बोली- पापा ने दबाया मां का गला, स्केच बनाकर किया खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : पांच साल की बेटी बोली- पापा ने दबाया मां का गला, स्केच बनाकर किया खुलासा
झांसी ब्यूरो
Updated Mon, 17 Feb 2025 10:11 PM IST
झांसी कोतवाली क्षेत्र की शिव परिवार कॉलोनी में सोमवार को महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद ससुरालियों ने महिला के माता-पिता को बताया कि बेटी ने आत्महत्या की है। लेकिन, महिला की पांच साल की बेटी ने बताया कि मां को गला दबाकर पापा ने मारा है। उसने कागज पर इसका स्केच भी बनाया।
ससुराल वाले भागे
इस पर मायके पक्ष के लोग भड़क गए। इस बीच मौका देखकर ससुराल पक्ष के लोग मौके से भाग गए। पुलिस ने पति समेत चार नामजद और चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
छह साल पहले ही थी शादी
टीकमगढ़ के लिधौरा निवासी सोनाली की शादी समथर के नई बस्ती निवासी संदीप बुधौलिया से छह साल पहले हुई थी। संदीप एमआर है और फिलहाल वह परिवार के साथ शहर कोतवाली इलाके के पंचवटी स्थित शिव परिवार कॉलोनी में रह रहा था। पिता संजीव त्रिपाठी ने बताया कि बेटी सोनाली के मामा के बेटे की 14 फरवरी को शादी थी। वह बेटी को लेकर 12 फरवरी को समथर गए थे। रविवार को पति ने फोन कर बुलाया, इस पर वह शाम 6 बजे घर पहुंच गई।
बेटी ने किया खुलासा
सोमवार की सुबह ससुराल से फोन आया कि सोनाली की तबीयत खराब है। फिर दोबारा फोन आया कि सोनाली ने फांसी लगा ली है, उसे मेडिकल कॉलेज ले जा रहे हैं। सभी आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। यहां सोनाली की पांच साल की बेटी दर्शिका ने बताया कि पापा ने पहले मां को पीटा और फिर गला दबा दिया। उसने कागज पर स्केच बनाकर भी बताया। इसमें पिता को हाथों से मां का गला दबाते हुए दिखाया।
मौके से भागे ससुराल वाले
दर्शिका की यह बात सुनकर ससुराल वाले उसे पकड़कर अपने साथ ले जाने लगे। उन्होंने रोका तो पति, सास और ससुराल पक्ष के अन्य लोग मौके से भाग गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतका के परिजन ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक शव उठने देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने समझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दहेज हत्या का मामला दर्ज
शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता संजीव त्रिपाठी की शिकायत पर पति संदीप बुधौलिया, सास विनीता बुधौलिया, जेठ कृष्णकुमार बुधौलिया और जेठानी मनीषा के अलावा चार-पांच अज्ञात के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
शादी के चार दिन बाद से ही करने लगे थे उत्पीड़न
पिता संजीव त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने बेटी सोनाली की शादी में दहेज में 20 लाख रुपये दिए थे। शादी के चार दिन बाद ही ससुराल वाले कार की मांग करने लगे थे। इसे लेकर उन्होंने बेटी का उत्पीड़न शुरू कर दिया था। शादी के एक साल बाद सोनाली ने बेटी को जन्म दिया था। इस पर ससुराली ताने मारने लगे थे। वे बोले-उन्हें बेटा चाहिए था। इतना ही नहीं, वे सोनाली को अस्पताल में छोड़कर चले गए थे। वे बेटी को घर ले गए थे। इसके एक माह बाद ससुराली उसे ले गए थे। उन्होंने फिर बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। यहां तक कि मारपीट कर हाथ भी जला दिए थे। अति होने पर कोर्ट में केस कर दिया था। दो साल तक केस चला। छह महीने पहले ही समझौता हुआ था। इसके बाद बेटी ससुराल आ गई थी।
वार्ड के बाहर बेटी ने बनाया चित्र
मृतका की पांच साल की मासूम बेटी दर्शिका मां की मौत के बाद बुरी तरह से घबरा गई थी। ननिहाल पक्ष के लोगों ने उसे संभाला। इसके बाद उसने मेडिकल कॉलेज की पुरानी इमारत के वार्ड के बाहर बेंच पर बैठकर रजिस्टर के एक कागज पर पेन से मां की हत्या का स्केच बनाया। इस दरम्यान काफी लोग उसे चित्र बनाते देखते रहे। बाद में इसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) मृदुलकांत श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में मृतका की बेटी की गवाही अहम साबित होगी। घटना के संबंध में बनाए गए स्केच को भी मुकदमे में शामिल किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।