{"_id":"67b31085ca466094ad0c7a9a","slug":"video-amatha-sa-ayathhaya-jana-ka-le-ralva-satashana-para-umaugdha-bhaugdha-parashasana-na-bsa-sa-bhaja","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : अमेठी से अयोध्या जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़, प्रशासन ने बस से भेजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : अमेठी से अयोध्या जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़, प्रशासन ने बस से भेजा
अमेठी में श्रद्धालुओं की मदद के लिए पूरा पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है। सोमवार सुबह अचानक बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज से अयोध्या जाने के लिए गौरीगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे। भीड़ को देखकर स्टेशन के अधिकारियों द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही गौरीगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। सभी श्रद्धालुओं को निजी बस और सरकारी बस के माध्यम से अयोध्या के लिए रवाना किया।प्रशासन से मिली मदद के बाद श्रद्धालुओं ने भी प्रशासन का शुक्रिया अदा किया।
इस समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में संगम स्नान के लिए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के बाद रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमर रही है।भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा अपने तरीके से लगातार श्रद्धालुओं के मदद की जा रही है।आज सुबह करीब 5 बजे बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज से आने वाली योगनगरी एक्सप्रेस से गौरीगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे।
स्टेशन पर हुई भीड़ के बाद स्टेशन के अधिकारियों द्वारा मामले की जानकारी गौरीगंज कोतवाली पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही गौरीगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी श्रद्धालुओं को लेकर गौरीगंज बस स्टेशन पहुंची।पुलिस ने मौके पर एक निजी बस और रोडवेज बस में बैठकर सभी श्रद्धालुओं को अयोध्या के लिए रवाना किया। प्रशासन से मिली तत्काल मदद के बाद श्रद्धालुओं ने अमेठी पुलिस का शुक्रिया अदा किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।