{"_id":"67b3083768370695760137b8","slug":"judge-reached-court-on-cycle-and-bike-to-prevent-environmental-pollution-damoh-news-c-1-1-noi1223-2636552-2025-02-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Damoh News: न्यायाधीशों की अनोखी पहल, अब सप्ताह में दो दिन साइकिल या बाइक से पहुंचेंगे न्यायालय; जानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Damoh News: न्यायाधीशों की अनोखी पहल, अब सप्ताह में दो दिन साइकिल या बाइक से पहुंचेंगे न्यायालय; जानें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह Published by: दमोह ब्यूरो Updated Mon, 17 Feb 2025 03:46 PM IST
Link Copied
दमोह जिला न्यायालय के सभी न्यायाधीशों ने ईंधन बचत और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से एक नई पहल की शुरुआत की है। सोमवार सुबह सभी न्यायाधीश साइकिल या बाइक से न्यायालय पहुंचे, जिससे आमजन आश्चर्यचकित रह गए। इस पहल के तहत अब प्रत्येक सप्ताह के सोमवार और शुक्रवार को न्यायाधीश साइकिल या बाइक से ही न्यायालय आएंगे।
यह निर्णय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुरोध पर लिया गया है। जिला सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार तिवारी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य समाज में ईंधन की बचत और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में एसी, कूलर, पंखे और डीजल-पेट्रोल के बढ़ते उपयोग से पर्यावरण को नुकसान होता है। इसलिए, यह आवश्यक है कि सभी लोग ऊर्जा की बचत की दिशा में कदम उठाएं। जिला न्यायालय में कुल 18 न्यायाधीश कार्यरत हैं, जिनमें से कुछ अवकाश पर थे, लेकिन शेष सभी ने इस मुहिम की शुरुआत कर दी।
यातायात सुधार में भी निभाई अहम भूमिका
इससे पहले भी न्यायाधीशों ने शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए सक्रिय भूमिका निभाई थी। वे स्वयं सड़क पर उतरकर यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई में पुलिस का सहयोग कर चुके हैं। अब, एक बार फिर न्यायाधीशों ने समाज के हित में एक नई पहल कर उदाहरण प्रस्तुत किया है, जिससे आम नागरिकों को भी प्रेरणा मिलेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।