सागर जिले के पश्चिम मध्य रेल नेटवर्क के जरुआखेड़ा रेलवे स्टेशन पर घटी, जहां एक महिला ने फुट ओवर ब्रिज से चलती मालगाड़ी के ऊपर छलांग लगा दी। घटना शाम करीब 6 बजे की है, जब महिला, जो बसिया भौती की रहने वाली बताई जा रही है, फुट ओवर ब्रिज पर बैठी हुई थी और फोन पर बात कर रही थी। इसके बाद वह ब्रिज की जालियों के सहारे बाहर लगे लोहे के एंगल पर बैठ गई।
स्थानीय लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन महिला ने किसी की बात नहीं मानी। ब्रिज के पास हाई टेंशन लाइनों की वजह से उसे बचाने की कोई कोशिश नहीं की जा सकी। तभी कटनी की दिशा से एक मालगाड़ी आई, और महिला ने देखा कि मालगाड़ी के खाली डिब्बे निकल रहे हैं, तो उसने अचानक छलांग लगा दी। वीडियो में यह भी दिखता है कि महिला मालगाड़ी के डिब्बे में गिर गई और मालगाड़ी के साथ आगे बढ़ती चली गई।
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय स्टेशन स्टाफ को खबर दी गई, लेकिन इस घटना में लापरवाही भी सामने आई। जब तक महिला का कोई सुराग नहीं मिला, स्टेशन प्रशासन ने अगले स्टेशन पर मालगाड़ी को रोकने की कोशिश नहीं की। यह घटना सुरक्षा और ध्यान की कमी को दर्शाती है, और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है।