{"_id":"689484e2bf74173b9707a006","slug":"video-congress-protested-against-changes-made-in-the-half-electricity-bill-scheme-in-balod-2025-08-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"बालोद में हाफ बिजली बिल योजना में किए गए बदलावों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रदर्शन कर जलाया पुतला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बालोद में हाफ बिजली बिल योजना में किए गए बदलावों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रदर्शन कर जलाया पुतला
बालोद ब्यूरो
Updated Thu, 07 Aug 2025 04:20 PM IST
Link Copied
छत्तीसगढ़ में हाफ बिजली बिल योजना में किए गए बदलाव को लेकर आज बालोद जिले में कांग्रेस कमेटी द्वारा बरसते पानी में धरना प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया गया इस दौरान संगीता सिंह विधायक ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जैसे केंद्र सरकार ने काले कानून को वापस लिया है वैसे ही छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बिजली का यह नया दर काले कानून के समान है उसे सरकार वापस ले जब तक सरकार वापस नहीं लगी हम यहां पर प्रदर्शन करते रहेंगे पुतला दहन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प जैसी स्थिति निर्मित हुई लेकिन कांग्रेसी पुतला दहन करने में सफल रहे यहां पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ने बताया कि सीधे-सीधे यह आम जनता की जेब में ढाका है पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने आम जनता की भावनाओं को समझते हुए उन्हें बिजली की दरों में छूट दी थी लेकिन यहां पर जो नए नीति बिजली बिल को लेकर बनाए गए हैं उसे सीधे-सीधे आम जनता को आर्थिक रूप से दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा वहीं नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां की जनता सरकार से चाहती थी कि विद्युत में जो कटौती हो रही है उसे जनता को नहीं जात मिले लेकिन यहां सरकार ने उसके उलट आम जनता को 400 यूनिट हॉफ था उसे 100 यूनिट कर दिया गया है उन्होंने कहा कि यहां हमें बिजली ज्यादा और बिल आधा चाहिए। संजारी बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने कहा कि ये काले कानून की तरह है जैसे केंद्र सरकार ने काला कानून वापिस लिया था वैसे ही इसे वापिस लेना चाहिए उन्होंने कहा कि 100 यूनिट में भी छूट मिला है उसमें भी पूरा-पूरा छूट नहीं है उन्होंने कहा कि यहां पर 100 यूनिट से यदि एक यूनिट भी बिजली उपयोग किया जाता है तो उसमें पूरा-पूरा बिल जनता को देना पड़ेगा सरकार यहां पर आम जनता को गुमराह कर रही है जिसे हम पूरा पूरा विरोध करते हैं आज यहां पर प्रदर्शन किया गया है और पुतला दहन भी किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।