{"_id":"683689e58f996d8c4d0b84f4","slug":"video-young-man-was-beaten-with-belt-in-name-of-loan-recovery-2025-05-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"बालोद में दबंग बने लोन रिकवरी एजेंट, जबरन घर में घुसे, गाली दी...बेल्ट से पीटा; सामने आया वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बालोद में दबंग बने लोन रिकवरी एजेंट, जबरन घर में घुसे, गाली दी...बेल्ट से पीटा; सामने आया वीडियो
बालोद ब्यूरो
Updated Wed, 28 May 2025 09:28 AM IST
बालोद जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर लोन वसूली के नाम पर एक युवक की बेल्ट से पिटाई की गई है और वीडियो हमारे पास एक्सक्लूसिव सामने आया है। दरअसल लोन वसूली के नाम पर घर में घुसकर गंदी-गंदी गाली गलौज कर बेल्ट से मारपीट करने वाले फाइनेंसर और उसके सहयोगियों के खिलाफ बालोद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित ग्राम हीरापुर का निवासी है। पीड़ित गोविंदा साहू की शिकायत पर बालोद पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया है, रसूखदारों की दबंगई से पीड़ित परिवार सदमे में है। आपको बता दें कि गिरफ्तारी के बाद से थाने में जैन समाज के लोगों सहित नेताओं का आना-जाना देखने को मिला। वहीं पीड़ित पक्ष भी वहां पहुंचा हुआ था। आपको बता दें कि पीड़ितों ने 50 हजार रुपये का लोन लिया था और तीन ब्लैक चेक किए थे। जिसे बाउंस कराने के बाद अब मामला न्यायालय में चल रहा है। इस दरम्यानी अपने लोगों को लेकर दल्लीराजहरा के कमल ऑटो के मालिक गोल्डी विपिन जैन और उनके 2 साथी उनके घर के दरवाजे को लात मारते हुए अंदर घुसे और गाली देने लगे और बेल्ट से मारपीट भी की। बालोद में सुशासन राज में इस तरह की घटना ने झकझोर कर रख दिया है। लोकतंत्र के इस समय में इस तरह का कृत्य भी किया जा सकता है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बालोद पुलिस ने बीएनएस की धारा 115(2), 127(2), 296, 3(5), 333 एवं 351(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गोल्डी विपिन जैन के द्वारा गोविंदा साहू को गाली गलौज कर बेल्ट से मारपीट की गई है। वहीं अब साहू समाज भी मामले को संज्ञान में लेकर आगे ठोस कदम उठा सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।