करौली के सपोटरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डाबरा में ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही बिजली संबंधी समस्या का समाधान आखिरकार हो गया। विधायक हंसराज मीना ने यहां 3.15 एमबीएम क्षमता के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया, जिससे आसपास के गांवों में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार आने की उम्मीद है। उद्घाटन के मौके पर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया, जिन्होंने इस पहल को अपने वर्षों पुराने सपने के पूरे होने के रूप में देखा।
बिजली आपूर्ति में होगा सुधार, किसानों को भी राहत
विधायक हंसराज मीना ने उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि गर्मी के मौसम में बिजली की बढ़ती मांग के बीच इस तरह की योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। नए ट्रांसफारमर की स्थापना से न केवल वोल्टेज की समस्या में कमी आएगी, बल्कि इससे किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली मिल सकेगी। उन्होंने इसे ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: भजनलाल सरकार में राजनीतिक नियुक्तियों की शुरुआत, ओबीसी आयोग में अध्यक्ष और सदस्यों की तैनाती
कई गांवों को मिलेगा लाभ
डाबरा के अलावा यह ट्रांसफार्मर डिकोली, खेड़ा, सादपुर, खिरखिड़ा और आस-पास के कई गांवों की बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाएगा। वर्षों से इन क्षेत्रों में कम वोल्टेज और बार-बार बिजली गुल होने जैसी समस्याएं बनी हुई थीं, जिससे न केवल घरेलू उपयोगकर्ता बल्कि किसान भी परेशान थे। इस परियोजना से अब उन्हें बड़ी राहत मिलने की संभावना है।
स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर डाबरा के पूर्व सरपंच समयराज जी, बर्रीया के सरपंच केदार, डिकोली से लखन और सरपंच रघुवीर, साथ ही रामजीलाल, राकेश और विद्युत विभाग से एसई जौहरी लाल और जेईएन राजेश सहित कई गणमान्य नागरिक, विभागीय अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने विधायक के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी इसी तरह की जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करने की अपेक्षा जताई।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: सेंट्रल जेल में 24 घंटे के भीतर दो कैदियों की मौत, उम्रकैद की सजा काट रहे थे; परिजनों ने उठाए सवाल
ग्रामीणों ने जताया आभार
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने इस सुविधा के लिए विधायक हंसराज मीना का आभार प्रकट किया और इसे अपने क्षेत्र की तरक्की की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर की स्थापना से अब उनकी रोजमर्रा की जिंदगी और खेती-किसानी दोनों को बेहतर बिजली सुविधा का लाभ मिलेगा।