{"_id":"691845f820a3b22bfb0306ff","slug":"video-the-women-and-child-development-department-team-took-a-major-action-in-gpm-providing-relief-to-three-minor-girls-2025-11-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"जीपीएम में महिला एवं बाल विकास विभाग टीम की बड़ी कार्रवाई, तीन नाबालिग बच्चियों को दिलाई राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जीपीएम में महिला एवं बाल विकास विभाग टीम की बड़ी कार्रवाई, तीन नाबालिग बच्चियों को दिलाई राहत
गौरेला पेंड्रा मरवाही में आईसीपीएस ( इंटीग्रेटेड चाइल्ड प्रोटेक्शन) महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने शनिवार को पेंड्रा के कृषि उपज मंडी परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिग बच्चियों को राहत दिलाई है।।मंडी परिसर में चल रहे चबूतरा निर्माण कार्य में नाबालिग बच्चियों से मजदूरी करवाए जाने की सूचना विभाग को मिली थी जिसके बाद टीम योजनाबद्व तरीके से मौके पर दबिश देकर बच्चियो का रेस्क्यू किया और आगे की कार्यवाही में जुट गई है। दरअसल आईसीपीएस (इंटीग्रेटेड चाइल्ड प्रोटेक्शन) महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम को सूचना मिली कि पेंड्रा के कृषि उपज मंडी परिसर में ठेकेदार के द्वारा नाबालिग बच्चियों से मजदूरी करवाई जा रही है जिसके बाद टीम ने मामले की पुष्टि के बाद विभागीय टीम ने मौके पर अचानक दबिश दी। जांच के दौरान टीम ने देखा कि निर्माण स्थल पर तीन नाबालिग बच्चियाँ श्रमिक कार्य में लगी हुई थीं। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्चियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान भेजा।अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में निर्माण कार्य से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है। टीम बाल श्रम निषेध कानून के तहत आगे की कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर रही है। वहीं, नाबालिग बच्चियों के परिजनों को भी सूचना भेजकर आगे की काउंसलिंग की तैयारी की जा रही है। जिला महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी अमित सिन्हा ने स्पष्ट किया है कि बाल श्रम से जुड़े मामलों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी वही शासकीय कार्यलयों में इस तरह बाल श्रमिको से काम लेने को गंभीर बतलाया है।। ऐसे मामलों की सूचना आमजन द्वारा दिए जाने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।