{"_id":"6885dbda7c5f224023075573","slug":"video-before-naxalite-week-in-dantewada-soldiers-demolished-naxalite-memorial-action-taken-in-view-of-martyrdom-week-2025-07-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"दंतेवाड़ा में नक्सली सप्ताह से पहले जवानों ने ध्वस्त किया नक्सली स्मारक, शहीदी सप्ताह को देखते हुए कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दंतेवाड़ा में नक्सली सप्ताह से पहले जवानों ने ध्वस्त किया नक्सली स्मारक, शहीदी सप्ताह को देखते हुए कार्रवाई
नक्सलियों के द्वारा आने वाले दिनों में नक्सली शहीदी सप्ताह मनाने की बात कही है, जिसे ध्यान में रखते हुए जवानों की एक टीम दंतेवाड़ा जिले के मालेवाही कैप से निकलकर जंगल में सर्चिंग करने के लिए निकले थे, जहाँ जवानों को जंगल मे नक्सलियों के स्मारक मिले, जहाँ उसे ध्वस्त कर दिया गया है। बता दे कि 26 जुलाई को थाना सीआरपीएफ कैंप मालेवाही से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 195 वीं बटालियन एवं जिला बल थाना मालेवाही से ग्राम कचेनार की ओर सर्चिंग पर निकले हुए थे, जवानों द्वारा ग्राम मालेवाही, पुसपाल एवं कचेनार क्षेत्र में सर्चिंग एवं पैदल मार्च किया गया, सर्चिंग के दौरान ग्राम कचेनार के समीप नक्सलियों द्वारा बनाए गए तीन नक्सली स्मारक जिनमें से दो लकड़ी से बना व एक सीमेंट पत्थर से बना हुआ था, ऑपरेशन टीम द्वारा तीनों स्मारकों को मौके पर ही कुल्हाड़ी एवं सब्बल की सहायता से तोड़ दिया गया, यह सभी स्मारक पूर्व में मारे गए नक्सली सीसीएम आनंद सुदर्शन करटम, पीएल 16 डिप्टी कमांडर रामसू कोर्राम, जयमन तथा महिला नक्सली सनिता के नाम पर बनाए गए थे।
ज्ञात हो कि भाकपा (नक्सली) संगठन द्वारा हर वर्ष 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाया जाता है, जिसमें वे मारे गए सक्रिय नक्सल सदस्यों की स्मृति में स्मारक निर्माण, बैनर-पोस्टर लगाना, जनसभाएं आयोजित करना तथा सुरक्षा बलों के विरुद्ध उकसावे की कार्यवाहियां करने का प्रयास करते है, यह सप्ताह संगठन के लिए प्रचार व जनसंपर्क का माध्यम होता है, जिसमें वे ग्रामीणों को प्रभावित करने का प्रयास करते हैं। सुरक्षा बलों की तत्परता तथा सजगता से नक्सली स्मारक के साथ-साथ नक्सलियों का प्रयास भी ध्वस्त किया गया,इन्हीं गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए, सुरक्षा बलों द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में सघन गश्त, सर्च ऑपरेशन व नक्सली प्रभाव क्षेत्र में चिन्हित संरचनाओं का विध्वंस किया जा रहा है, ताकि नक्सलियों के मनोबल व प्रचार तंत्र को कमजोर किया जा सके।
स्मारक तोड़ने के दौरान ग्राम कचेनार में ग्रामीणों से संपर्क कर क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों की जानकारी ली गई, ग्रामीणों ने पुलिस एवं प्रशासन पर अपना विश्वास जाहिर करते हुए क्षेत्र में विकास कार्यों को तेजी लाने के लिए मांग किया, पूरे अभियान के बाद पुलिस बल सकुशल वापस थाना मालेवाही लौट आई, नक्सली शहीद सप्ताह के दौरान संभावित किसी भी नक्सली घटना को विफल करने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क एवं मुस्तैद हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।