Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Korba News
›
Truck owners association went on indefinite strike demanding increase in freight for coal transportation in Korba
{"_id":"68874511426470a029099b53","slug":"video-truck-owners-association-went-on-indefinite-strike-demanding-increase-in-freight-for-coal-transportation-in-korba-2025-07-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"कोरबा में कोयला परिवहन के लिए भाड़े में वृद्धि की मांग को लेकर ट्रक मालिक संघ ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा में कोयला परिवहन के लिए भाड़े में वृद्धि की मांग को लेकर ट्रक मालिक संघ ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल
कोरबा ब्यूरो
Updated Mon, 28 Jul 2025 03:08 PM IST
कोरबा जिले में ट्रक ट्रेलर मालिक सेवा समिति ने जिला कलेक्टर को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने एसईसीएल खदानों से स्थानीय उद्योगों तक कोयला परिवहन में भाड़ा दर की समस्या के बारे में बताया है। समिति का कहना है कि वर्तमान भाड़ा दर से उन्हें भारी आर्थिक घाटा हो रहा है, क्योंकि वाहन संचालन से संबंधित सामान की कीमतों में वृद्धि हुई है। वर्ष 2023 से स्थानीय उद्योगों द्वारा कोयला परिवहन के लिए भाड़ा दरों में कटौती।वाहन संचालन से संबंधित सामान जैसे कि पार्ट्स, टायर, डीज़ल (एचएसडी) आदि की कीमतों में 15 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक की वृद्धि।स्थानीय उद्योगों द्वारा कोयला परिवहन के लिए भाड़ा दरों में वृद्धि की जाए।वाहन संचालन से संबंधित सामान की कीमतों में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए भाड़ा दरों का पुनर्मूल्यांकन किया जाए।
ट्रक ट्रेलर मलिक सेवा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र दास ने बताया कि लगभग 1000 से अधिक ट्रक मालिक इसमें शामिल है जहां काफी संख्या में ट्रक खड़ी कर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यह आंदोलन कोरबा जिले के गेवरा,दीपका, कुसमुंडा और मानिकपुर खदान में चल रहा है इससे निश्चित ही औद्योगिक संयंत्रों में कोयला सप्लाई प्रभावित हो रहा है वही एसईसीएल को भी इसमें काफी नुकसान हुआ।ट्रक मालिक संघ ने कोल लिफ्टर से अपनी मांगों रख रहे हैं लेकिन अब तक पूरी नहीं हुई है। ट्रक मालिकों की माने तो लगातार डीजल रेट में हो रही वृद्धि वही ट्रक चालकों का वेतन भी काफी बढ़ गया है इसके अलावा कई परेशानियां बढ़ गई है जिसे लेकर वह मांग कर रहे हैं। जिला कलेक्टर को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और स्थानीय उद्योगों के साथ बातचीत करके भाड़ा दरों का पुनर्मूल्यांकन करना चाहिए समिति के सदस्यों को अपनी मांगों को लेकर एकजुट रहना चाहिए और प्रशासन के साथ मिलकर समाधान निकालने का प्रयास करना चाहिए। ऐसे मामले में जिला प्रशासन को चाहिए कि वह स्थानीय उद्योगों और ट्रक ट्रेलर मालिक सेवा समिति के साथ बातचीत करके एक उचित समाधान निकाले, जिससे दोनों पक्षों को लाभ हो और स्थानीय व्यवसाय और रोजगार को बढ़ावा मिले।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।