{"_id":"6892da0960c6c32cfd0bb640","slug":"video-many-farmers-crops-were-washed-away-in-strong-current-of-mand-river-2025-08-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh: मांड नदी ने लिया विकराल रूप, गांव के किसानों पर टूटा कहर, तेज बहाव में बह गई 6 एकड़ में लगी फसल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh: मांड नदी ने लिया विकराल रूप, गांव के किसानों पर टूटा कहर, तेज बहाव में बह गई 6 एकड़ में लगी फसल
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मांड नदी का पानी एक गांव के आधे दर्जन से अधिक किसानों पर कहर बनकर टूटा है। एक नहीं दो-दो बार बुआई किये गए धान की फसल को पानी के तेज बहाव ने बहा कर ले गया। अब यहां बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई दे रहे मानों प्रकृति ने यहां किसानों पर कहर बरपाया हो। अब यहां के किसान मुआवजे की आस लगाये बैठे हैं। रायगढ़ जिला मुख्यालय से महज 19 किलोमीटर साल्हेपाली गांव की आबादी यूं तो 600 के आसपास है। यहां के अधिकांश ग्रामीण खेती किसानी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते आ रहे हैं। मांड नदी में बने एनीकेट की वजह से इस बार यहां के टीकाराम पटेल, भवानी शंकर गौतम, केशव प्रसाद पटेल, डिलेश्वर पटेल, हरिराम पटेल, गणेश चरण पटेल, सुखलाल पटेल, लोकनाथ पटेल, शांतिनिकेतन, भुनेश्वर पटेल, लीलागर पटेल, चंद्रशेखर पटेल, रजनी पटेल, सहनुराम पटेल के अलावा अन्य किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। रायगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए साल्हेपाली गांव के प्रभावित किसानों ने कहा था कि मांड नदी में बने एनीकट का पानी किसानों के खेतों में घुस रहा है जिस कारण बुआई किया हुआ धान की फसल खराब हो चुकी है एवं वहां से अधिक मात्रा में मिट्टी का कटाव भी हो चुका है। गांव के ग्रामीणों ने एनीकट में अप स्ट्रीम एवं डाउन स्ट्रीम में रिर्टनिंगवाॅल को जल्द से जल्द पूरा कराने के अलावा नुकसान हुए फसल की मुआवजा देने की गुहार लगाई है। गांव के किसान मुरलीधर पटेल ने बताया कि साल्हेपानी गांव में मांड नदी में बने एनीकेट के पानी से गांव के बहुत किसानों की 5-6 एकड़ में लगे फसलों को नुकसान पहुंचाया है। एनीकेट का निर्माण 2019 से किया जा रहा है जो अभी तक अधूरा है, पहले उन्हें कम नुकसान होता था इस बाद अधिक हो गया है। जनदर्शन में शिकायत करने के बाद जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची थी। गांव के किसान भवानी शंकर गौतम ने बताया कि मांड नदी में बने एनीकेट में रिर्टनिंग वाल बनना था जो कि अभी तक नही बना है जिसके चलते नदी का पानी गांव के किसानों के खेतों में घुस रहा है। गांव के किसानों ने यहां दो बार बोआई कर चुके है और दोनों बार नदी का पानी उनकी फसल को मिट्टी समेत बहा कर ले गया। स्थिति यह है कि यहां की मिट्टी बहुत कडक हो चुकी है जिसमें कोई भी फसल नही उगा सकते। गांव के 14 से 15 किसानों को इसका काफी नुकसान हुआ है। गांव के किसानों ने कलेक्टर जनदर्शन में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे जिसके बाद आज रायगढ़ एसडीएम अपनी टीम के साथ साल्हेपाली गांव पहुंचे है और मौके का निरीक्षण कर प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिये जाने का आश्वासन दिया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।