Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Big action by the Mineral Department in Kondagaon crackdown on illegal sand mining
{"_id":"68c80cba8a91d1f74a0a9cc0","slug":"video-big-action-by-the-mineral-department-in-kondagaon-crackdown-on-illegal-sand-mining-2025-09-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"कोंडागांव में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत उत्खनन पर कसा शिकंजा, हाईवा और चैन माउंटेन जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोंडागांव में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत उत्खनन पर कसा शिकंजा, हाईवा और चैन माउंटेन जब्त
कोंडागांव जिले में खनिज विभाग ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तगड़ा शिकंजा कसा है। जानकारी के अनुसार चिलपुटी नदी के पास लंबे समय से अवैध रूप से रेत का उत्खनन और परिवहन किए जाने की शिकायत मिल रही थी। इसी सूचना के आधार पर खनिज विभाग ने राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर मौके पर दबिश दी। निरीक्षण के दौरान विभागीय टीम ने पाया कि नदी किनारे बिना अनुमति के रेत की खुदाई, भंडारण और परिवहन किया जा रहा था। मौके से एक चैन माउंटेन वाहन और दो हाईवा वाहन जब्त किए गए। वाहनों के जरिए बड़ी मात्रा में रेत की ढुलाई की जा रही थी। सहायक खनिज अधिकारी गौतम नेताम ने बताया कि जब्त किए गए वाहन कोंडागांव निवासी दीपक पटेल के बताए जा रहे हैं। खनिज अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल सभी वाहनों को कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षित रखवाया गया है। खनिज विभाग की इस सख्त कार्रवाई से अवैध उत्खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है। विभाग का कहना है कि जिले में अवैध खनन, भंडारण और परिवहन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और इस तरह की किसी भी गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। जिले में अवैध खनन लंबे समय से एक गंभीर समस्या बनी हुई है। नदी-नालों से अवैध उत्खनन न सिर्फ सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन और स्थानीय जलस्रोतों को भी प्रभावित करता है। खनिज विभाग की यह कार्रवाई अवैध कारोबार करने वालों के लिए कड़ा संदेश है कि अब बख्शा नहीं जाएगा। कोंडागांव में खनिज विभाग की यह कार्रवाई अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है। अब देखना होगा कि इस कार्रवाई के बाद जिले में अवैध रेत कारोबार पर कितना अंकुश लग पाता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।