{"_id":"68c7b7b3030ddc47a90d9861","slug":"video-tamta-said-in-case-of-disaster-the-elected-public-representative-should-be-among-the-people-2025-09-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"टम्टा बोले- आपदा की स्थिति में चुने हुए जनप्रतिनिधि को होना चाहिए जनता के बीच में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
टम्टा बोले- आपदा की स्थिति में चुने हुए जनप्रतिनिधि को होना चाहिए जनता के बीच में
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के राज्यमंत्री अजय टम्टा कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर ठाकुर के आमरण अनशन पर गोलमोल जवाब देकर विधायक को सलाह देकर चले गए। अपने मंडी दौरे के दौरान जब मीडिया ने उनसे विधायक के आमरण अनशन पर सवाल पूछा तो केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि आपदा की स्थिति में एक चुने हुए जनप्रतिनिधि को जनता के बीच में होना चाहिए। इस दौरान आपदा प्रबंधन अधिनियम भी लागू रहता है और उन्हें ऐसी गतिविधियों से बचना चाहिए। यदि किसी की कोई समस्या या शिकायत है तो उसका समाधान बाद में भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी आपदा आई है और एक चुने हुए जनप्रतिनिधि के नाते वे भी जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। अजय टम्टा ने स्पष्ट कहा कि यह उनके विचार हैं और उनकी पार्टी का अनुशासन भी यही कहता है। किसी दूसरे व्यक्ति के विचार कुछ और हो सकते हैं। वहीं सोमवार यानी 8 सितंबर को रात 10:00 बजे से आमरण अनशन पर बैठे धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर की मांगों को अभी तक नहीं माना गया है। आज उनके अनशन का सातवां दिन है। रोजाना उनके आमरण अनशन पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। धर्मपुर क्षेत्र के साथ ही साथ लगते इलाकों के लोगों का भी उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। विधायक के स्वास्थ्य में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। अब उन्हें डॉक्टरों ने ग्लूकोज लगा दिया है। लेकिन अभी तक केंद्र सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना है। विधायक की मांग है कि मंडी से जालंधर वाया धर्मपुर हाईवे के निर्माण में तैनात प्रोजेक्ट निदेशक को बदला जाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।