{"_id":"68778641ad21bf0c8c0c04d8","slug":"video-fraud-in-the-name-of-mid-brain-activation-in-kondagaon-2025-07-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"कोण्डागांव में \"मिड ब्रेन एक्टिवेशन\" के नाम पर ठगी, जैनेक्स एड्यूटेक के खिलाफ जांच की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोण्डागांव में "मिड ब्रेन एक्टिवेशन" के नाम पर ठगी, जैनेक्स एड्यूटेक के खिलाफ जांच की मांग
कोण्डागांव में शहर के जय स्तंभ चौक स्थित जैनेक्स एड्यूटेक (JAINX EDUTECH) में संचालित मिड ब्रेन एक्टिवेशन कोर्स को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। शिक्षा और मानसिक विकास के नाम पर चल रहे इस कोर्स की न तो कोई वैज्ञानिक मान्यता है, न ही शैक्षणिक स्वीकृति। इसके बावजूद बच्चों के अभिभावकों से 10 हजार से लेकर 60 हजार रुपये तक की मोटी फीस वसूली जा रही है, जिससे यह मामला ठगी और फर्जीवाड़े की तरफ इशारा करता है।
स्थानीय जानकारी के अनुसार, यह संस्था शासकीय और निजी स्कूलों में बिना अनुमति प्रवेश कर बच्चों का मानसिक स्तर मापने के नाम पर टेस्ट लेती है। फिर अभिभावकों से संपर्क कर कोर्स की अत्यधिक प्रभावशीलता के झूठे दावे किए जाते हैं – जैसे पढ़ाई में मन लगना, मोबाइल की लत से छुटकारा और खेलों में श्रेष्ठता। कक्षा सप्ताह में केवल रविवार को लगती है, न रसीद मिलती है न ही किसी मान्यता की जानकारी दी जाती है।
संस्था की जांच में कई गंभीर खामियां भी सामने आई हैं। न सीसीटीवी कैमरे हैं, न अग्निशमन यंत्र और न ही सीढ़ियों में रेलिंग – जिससे बच्चों की सुरक्षा पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है।
विशेषज्ञों के अनुसार, मिड ब्रेन एक्टिवेशन एक छद्म विज्ञान (Pseudo Science) है। इस पर देशभर में कई बार सवाल उठ चुके हैं। शिक्षा मंत्रालय, NCERT और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भी इसे वैज्ञानिक रूप से अमान्य मान चुके हैं। सीबीएसई, राज्य शिक्षा मंडल और विश्वविद्यालयों से इसे कोई मान्यता नहीं मिली है। कानूनी रूप से देखा जाए तो यह संस्था शिक्षा अधिनियम, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, आपदा प्रबंधन नियम और बाल संरक्षण से जुड़ी कई धाराओं का उल्लंघन कर रही है।
अब जरूरत है कि जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग और पुलिस मिलकर इस संस्था की वैधता की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें। अभिभावकों से अपील है कि किसी भी कोर्स में प्रवेश से पहले उसकी मान्यता, प्रशिक्षकों की योग्यता और सुरक्षा इंतजामों की पूरी जानकारी अवश्य लें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।