Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Mungeli police gave big gift to public by recovering 110 lost mobile phones before New Year
{"_id":"695517141e8f3cb7bb07176b","slug":"video-mungeli-police-gave-big-gift-to-public-by-recovering-110-lost-mobile-phones-before-new-year-2025-12-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"CG News: नए साल से पहले मुंगेली पुलिस का जनता को तोहफा, गुम हुए 110 मोबाइल लौटाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG News: नए साल से पहले मुंगेली पुलिस का जनता को तोहफा, गुम हुए 110 मोबाइल लौटाए
मुंगेली पुलिस ने नववर्ष से ठीक पहले आम जनता को बड़ी सौगात दी है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में गुम हुए मोबाइल खोज अभियान के तहत 110 परिवारों को उनके खोए मोबाइल वापस मिले हैं। करीब साढ़े सोलह लाख रुपये कीमत के मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में जिला पुलिस ने गुम मोबाइल खोज अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। मुंगेली जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज शिकायतों के आधार पर साइबर सेल और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से 110 गुम मोबाइल फोन रिकवर किए है । करीब 16 लाख 50 हजार रुपये कीमत के ये मोबाइल न सिर्फ मुंगेली बल्कि अन्य जिलों और राज्यों से भी बरामद किए गए। इस पूरी कार्रवाई में साइबर सेल की भूमिका बेहद अहम रही। आईएमईआई ट्रैकिंग और तकनीकी निगरानी के जरिए मोबाइलों की लोकेशन ट्रेस की गई। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने साइबर सेल की टीम की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा भी की। मोबाइल वापस पाकर लोगों में खुशी साफ नजर आई। कई नागरिकों ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका मोबाइल दोबारा मिल पाएगा। उन्होंने मुंगेली पुलिस और पुलिस अधीक्षक का आभार जताया। मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि मोबाइल गुम होने पर घबराने की जरूरत नहीं है। तुरंत थाने में सूचना दें और सीईआईआर पोर्टल पर जानकारी दर्ज करें। इससे मोबाइल के दुरुपयोग को रोका जा सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।