{"_id":"676fefc443dc675468040e00","slug":"the-name-of-the-future-district-president-of-bjp-is-sealed-in-envelopes-now-the-announcement-can-be-made-on-january-5-kargone-news-c-1-1-noi1224-2463254-2024-12-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP: पर्ची पर पांच-पांच नाम लिख लिफाफों में बन्द हुआ BJP के जिलाध्यक्ष का नाम, जानें कब हो सकती है घोषणा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP: पर्ची पर पांच-पांच नाम लिख लिफाफों में बन्द हुआ BJP के जिलाध्यक्ष का नाम, जानें कब हो सकती है घोषणा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Sat, 28 Dec 2024 07:17 PM IST
मध्यप्रदेश के सभी जिलों में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पद को लेकर उठापटक का दौर जारी है। इसको लेकर भाजपा संगठन पर्व- 2024 के तीसरे चरण के अंतर्गत, प्रदेश के खरगोन जिले के भाजपा कार्यालय पर पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों से शनिवार को रायशुमारी की गई है। वहीं इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व संभागीय पर्यवेक्षक के समक्ष अपेक्षित श्रेणी के कुल 78 पूर्व और वर्तमान पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने अपनी राय रखी है। जिसके बाद अब इन सभी से प्राप्त पांच-पांच सुझावों को लिफाफों में बन्द करके, प्रदेश कार्यालय के लिए भेजा जा रहा है जहां से प्रदेश स्तर पर इस पर अब बारीकी से जांच की जाना है। वहीं माना जा रहा है कि आगामी 5 तारीख में भाजपा प्रदेश कार्यालय से जिलाध्यक्ष के नामों की घोषणा की जा सकती है।
खरगोन जिला भाजपा कार्यालय पर शनिवार को भावी जिलाध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी की गई। इसको लेकर प्रदेश संगठन से नियुक्त किये गए जिला निर्वाचन अधिकारी देवीलाल धाकड़ और संभागीय पर्यवेक्षक महेंद्र भटनागर जिलाध्यक्ष पद को लेकर सभी प्रक्रियाओं को पूरा कराने खरगोन पहुँचे थे। जहां उनके समक्ष अपेक्षित श्रेणी के पूर्व और वर्तमान पदाधिकारीयों और जनप्रतिनिधियों ने भावी जिलाध्यक्ष पद के लिए अपनी महत्वपूर्ण राय दी है। यहां अपेक्षित श्रेणी के सदस्यों ने अलग-अलग पर्चीयों में जिलाध्यक्ष की पसंद के पांच पांच नाम लिखे हैं।
बता दें कि इसको लेकर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग से एक एवं महिला वर्ग से एक नाम अनिवार्य था। इधर, भावी जिलाध्यक्ष की रायशुमारी के चलते भाजपा जिला कार्यालय पर सुबह से ही गहमागहमी भी रही। इनमें अधिकांश दावेदारों ने पांच नाम के पैनल में स्वयं का नाम रहे, इसके लिए अपेक्षित श्रेणी के जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों के समक्ष दावेदारी रखी है। इधर, भाजपा मीडिया प्रभारी प्रकाश भवसार ने बताया कि शनिवार दोपहर से शुरू हुई यह रायशुमारी की प्रक्रिया शाम तक चली। जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी व पर्यवेक्षक ने सह जिला निर्वाचन अधिकारी कल्याण अग्रवाल और रणजीतसिंह डंडीर की मौजूदगी में सभी पर्चियों को लिफाफे में रखकर उसे सीलबंद किया। जिसके बाद अब आगामी 5 जनवरी तक नए जिलाध्यक्ष का नाम घोषित होने की संभावना जताई जा रही है।
ये रहे अपेक्षित श्रेणी के बीजेपी पदाधिकारी
बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी के सभी जिलों में जिलाध्यक्ष पद की रायशुमारी व्यक्त करने के लिए मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रतिनिधि, विधायक/पराजित प्रत्याशी, सांसद (लोकसभा, राज्यसभा), जिला प्रभारी, संभाग प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारी, राष्ट्रीय पदाधिकारी, मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, वर्तमान व निवृतमान जिलाध्यक्ष, महापौर, सभापति, नेता प्रतिपक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश कोर ग्रुप (शेष), पूर्व सांसद, पूर्व विधायक तथा पूर्व निगम/मंडल अध्यक्ष को अपेक्षित श्रेणी में रखा गया।
नए जिला अध्यक्ष की घोषणा 5 जनवरी तक
इधर इस चुनावी प्रक्रिया को लेकर भाजपा खरगोन इकाई के जिला निर्वाचन अधिकारी देवीलाल धाकड़ ने बताया कि खरगोन भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी की गई है। इसमें अपेक्षित श्रेणी के पूर्व और वर्तमान पदाधिकारियों के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों से पर्ची के माध्यम से पांच-पांच नाम लिये हैं। इसको लेकर कुल 78 में से 71 सदस्यों ने यहां आकर अपनी राय दी है, वहीं बाकियों से मोबाइल के जरिये राय प्राप्त की गई है, जिसके बाद अब इन पर्चियों को लिफाफे में बंद कर उसे सीलबंद किया है जोकि, प्रदेश कार्यालय में खोला जाएगा और संभवतः 5 जनवरी तक खरगोन के नए जिलाध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।