{"_id":"676f9bb3f2c9ae96e70ef204","slug":"video-millions-spent-to-brighten-the-livelihood-driver-rajeev-became-an-inspiration-for-others","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : रोजी रोटी को चमकाने में खर्च किए लाखों, चालक राजीव बने अन्यों के लिए प्रेरणा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : रोजी रोटी को चमकाने में खर्च किए लाखों, चालक राजीव बने अन्यों के लिए प्रेरणा
मानव स्वभाव है कि जितना मिले उससे अधिक की इच्छा रहती है, बिरले ही लोग यहां ऐसे मिलते हैं जिन्हें जितना मिल रहा है उसमें ही संतोष रहता है। ऐसे लोगों में भी नाममात्र ही लोग होंगे जो निस्वार्थ भाव से अपनी रोजी रोटी को चमकाने के लिए अपनी जेब से खर्च करते हैं। ऐसा ही उदाहरण हिमाचल पथ परिवहन निगम के नाहन डिपो में चालक के पद पर सेवाएं दे रहे राजीव कुमार उर्फ रूबल ने पेश किया है। चालक राजीव कुमार परिवहन निगम की देहरादून-नाहन-चंडीगढ़- शिमला एसी बस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनकी यह बस रात के समय निकलती है और जब यह बस सड़क पर उतरती है तो बस की सुंदरता हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है। बस की सुंदरता को लेकर जबजानने की कोशिश की गई तो पता चला कि चालक साहब अपनी जेब से ही बस को सजाने में जुटे रहते हैं। साथ ही हल्के फाल्ट को स्वयं भी दूर करने में पीछे नहीं हटते। निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव कुमार ने वर्ष 2019 से निगम में सोलन से बतौर चालक अपनी सेवाएं शुरू की हैं। इसके बाद अक्तूबर 2022 से नाहन डिपो में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यहां वह देहरादून-शिमला रूट पर एसी बस चलाते हैं। जब से उन्होंने बस संभाली है बस को सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बस में आगे पेंट व अन्य बंपर का कार्य करवाया गया है तो वहीं लाईटिंग को लेकर विशेष कार्य किए गए हैं। बस के आगे की मुख्य लाईटों व टेल टाईटों को अपने खर्च पर बदला है। इसके अतिरिक्त अन्य टाईटनिंग को लेकर काम किया गया है। बस में कहीं खरोंच तक नजर नहीं आती। बस के अंदर सीटों को आकर्षक बनाने से लेकर अंदर चालक कैबिन की सजावट देखते ही बनती है। कई सोशल मीडिय़ा ब्लॉगर तो वीडिय़ो के लिए रात के समय बस के आने का इंतजार तक करते हैं। मेरा घर इसी से चलता है, बस नहीं रोजी-रोटी है से मेरी चालक राजीव कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि उनका प्रयास रहता है कि एचआरटीसी सबसे अलग दिखाई दे और लोग जब भी यात्रा पर आएं तो निगम की तारिफ करें। सेवाओं के माध्यम से तो वह अपनी पुरी कोशिश करते ही हैं साथ ही बस में यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसका भी पुरा ध्यान रखा जाता है। उन्होंने कहा कि घर से ज्यादा समय वह बस में बिताते हैं और उनका घर भी इसी से चलता है। रोजी-रोटी का साधन यही है, ऐसे में इसके लिए कुछ खर्च भी करना पड़े तो कोई बात नहीं। हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन बस अड्डा प्रभारी मोहम्मद नासिर ने बताया कि चालक राजीव द्वारा अपनी खुशी से बस को सुंदर बनाने के लिए काम किया जा रहा है। अब ऐसे कर्मी बहुत कम ही मिलते हैं। उन्होंने कहा कि एक समय था जब निगम के चालक-परिचालक अपनी बसों को एक-दूसरे से ज्यादा सुंदर बनाने के लिए अपनी जेब से पैसे खर्च करते थे। यह सही है कि राजीव अन्य कर्मियों के लिए प्रेरणा है। वह बस में साफ सफाई बनाने के साथ-साथ छोटे फॉल्ट को भी गंभीरता से लेता है। जिसके चलते उनकी बस बहुत कम ही ब्रेकडाऊन होती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।