{"_id":"676ed2141804d3309d03a320","slug":"video-mother-in-law-and-daughter-in-law-duo-will-start-a-new-business-in-noida","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : नोएडा में सास-बहू की जोड़ी शुरू करेंगी नया कारोबार, सिलाई के हुनर से बढ़ाएंगी आमदनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : नोएडा में सास-बहू की जोड़ी शुरू करेंगी नया कारोबार, सिलाई के हुनर से बढ़ाएंगी आमदनी
नोएडा ब्यूरो
Updated Fri, 27 Dec 2024 09:43 PM IST
अक्सर सास-बहू के रिश्ते को अनबन और तकरार के किस्सों से जोड़ा जाता है, लेकिन नोएडा में एक सास-बहू की जोड़ी ने इस धारणा को बदलने का बीड़ा उठाया है। यह जोड़ी न केवल एक साथ मिलकर सिलाई का प्रशिक्षण ले रही है, बल्कि भविष्य में अपना खुद का व्यापार शुरू करने की तैयारी भी कर रही है। सेक्टर-1 स्थित राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण केंद्र में पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत महिलाओं को पांच दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जेवर क्षेत्र की कई महिलाएं शामिल हैं। उनमें से एक सास-बहू की जोड़ी ने सभी का ध्यान खींचा है। यह जोड़ी न केवल अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का सपना देख रही है, बल्कि महिला सशक्तिकरण की मिसाल भी पेश कर रही है। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत सास-बहू को व्यापार शुरू करने के लिए 3-3 लाख रुपये का लोन उपलब्ध कराया जाएगा। दोनों मिलकर कुल 6 लाख रुपये से सिलाई का बड़ा व्यापार शुरू करने की योजना बना रही हैं। इनका लक्ष्य है कि वे अपने नए व्यवसाय के जरिए न केवल अपने परिवार की आय में इजाफा करेंगी, बल्कि अन्य महिलाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेंगी।
सिलाई सीखने की दिलचस्प कहानी
जेवर निवासी कमलेश ने बताया कि मैंने पहले कभी सिलाई नहीं की थी, लेकिन जब मेरी बहु गुरकेश ने बताया कि वह सिलाई सीखकर नया व्यापार खोलने का सोच रही हैं। इससे परिवार को आर्थिक रूप से सहायता मिलेगी, तब वह तैयार हो गईं। लेकिन फिर जेवर से नोएडा बहु को अकेले भेजने की दिक्कत सामने आई। जिसके बाद मैने यह निर्णय लिया कि बहु गुरकेश के साथ मैं भी नोएडा के प्रशिक्षण केंद्र पहुंचकर सिलाई सींखूंगी और दोनो मिलकर व्यापार करेंगे। बहू गुरकेश ने कहा कि यह योजना हमारे जैसे परिवारों के लिए एक बड़ा मौका है। हम इसे पूरी मेहनत से सफल बनाएंगे। हमारे साथ साथ अब जेवर क्षेत्र की कई महिलाएं भी यहां प्रशिक्षण लेने आती हैं।
हमारे यहां दर्ज़ियों को परिपक्व और अपने कार्य में दक्ष बनाने के लिए दर्जी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हें पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 4 हजार रूपये, 15 हजार रुपए की किट और व्यवसाय शुरू करने के लिए 3 लाख रुपए भी मिलेंगे, ताकि उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके। महिलाएं भी इस प्रशिक्षण को पाने में अपनी रुचि दिखा रही हैं।–शशि माथुर, निदेशक, राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण केंद्र, नोएडा
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।