{"_id":"676ec10b062bbc4fac054af6","slug":"video-rayabral-ma-ganaevatata-para-saval-uthana-para-sahayaka-ijanayara-ka-satha-marapata-thakathara-ka-ishara-para-pata","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : रायबरेली में गुणवत्ता पर सवाल उठाने पर सहायक इंजीनियर के साथ मारपीट, ठेकेदार के इशारे पर पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : रायबरेली में गुणवत्ता पर सवाल उठाने पर सहायक इंजीनियर के साथ मारपीट, ठेकेदार के इशारे पर पीटा
रायबरेली में मिल एरिया थाना क्षेत्र के दोहरी ग्राम में ठेकेदार और उसने साथियों ने जल निगम के सहायक इंजीनियर के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट में सहायक इंजीनियर बेहोश होकर गिर पड़े, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामले में तीन नामजद समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ सिटी को मामले की जांच कर रहे हैं।
दोहरी गांव में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण एनसीसी लिमिटेड करा रही है। टंकी का निर्माण कार्य कंपनी के सहायक इंजीनियर सुरेश पुत्र निरहू निवासी ग्रीन सिटी कॉलोनी गोरखपुर की देखरेख में हो रहा है। शुक्रवार दोपहर कंपनी के सहायक इंजीनियर इंजीनियर राहुल वर्मा और नरेंद्र सिंह के साथ निर्माणस्थल पहुंचे। जहां पर टंकी के निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सहायक इंजीनियर राहुल वर्मा ने नाराजगी जाहिर की।
आरोप है कि ठेकेदार के इशारे पर उसके साथियों ने सहायक इंजीनियर राहुल वर्मा को पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव में सहायक इंजीनियर और नरेंद्र सिंह को भी चोट आईं। शोर शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए। इधर मारपीट के दौरान इंजीनियर राहुल वर्मा बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। उनको इलाज के लिए सीएचसी अमावां लाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले में एनसीसी कंपनी के सहायक इंजीनियर सुरेश ने कोतवाली में अनुराग सिंह, सियाराम, नितिन समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ सिटी अमित सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
एक्सईएन जल निगम सफीकुररहमान का कहना है कि टंकी का निर्माण एनसीसी कंपनी करा रही है। कंपनी के इंजीनियर और मजदूरों के बीच गुणवत्ता को लेकर विवाद हुआ और उसके बाद मारपीट हुई। मामले में कंपनी की तरफ दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।