केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई विवादित टिप्पणी का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक सप्ताह से चल रहे प्रदर्शन में आंबेडकरवादी, कांग्रेस, और अन्य सामाजिक संगठनों ने विरोध जताया है।
मध्यप्रदेश के अशोकनगर में शुक्रवार को भारत एकता मिशन और आजाद समाज पार्टी के तत्वावधान में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन और विशाल रैली निकाली गई। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लोकसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया गया कि वे अमित शाह पर उचित कार्यवाही करें, क्योंकि उनके बयान ने बहुजन समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
प्रदर्शन का नेतृत्व आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी ने किया। उन्होंने संविधान और डॉ. अंबेडकर के प्रति सम्मान बनाए रखने की अपील की। गौरतलब है कि संसद में दिए गए अमित शाह के बयान को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं, जहां उनके बयान को संविधान निर्माता के सम्मान के खिलाफ बताया जा रहा है।
इस मुद्दे पर विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने विरोध तेज करने की चेतावनी दी है, यदि अमित शाह माफी नहीं मांगते और अपना बयान वापस नहीं लेते।