{"_id":"676ec106ee2824db760d7515","slug":"video-ayathhaya-ma-taratha-vakasa-ka-98-karaugdha-ka-23-parayajana-savakata","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : अयोध्या में तीर्थ विकास की 98 करोड़ की 23 परियोजना स्वीकृत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : अयोध्या में तीर्थ विकास की 98 करोड़ की 23 परियोजना स्वीकृत
अयोध्या में योगी सरकार रामनगरी के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार योजनाओं को स्वीकृति दे रही है। शुक्रवार को तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद के नियोजन व विकास समिति की बैठक हुई। इस दौरान कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि शासन ने लगभग 98 करोड़ की लागत वाली 23 परियोजनाओं को स्वीकृति दे दी है। इसमें 10 परियोजनाओं की डीपीआर भी स्वीकृत हो चुके हैं। शेष अभी प्रक्रिया में हैं। राम की पैड़ी पर दर्शक दीर्घा, डिजिटल गैलरी, सेल्फी प्वाइंट और अन्य पर्यटन सुविधाओं के लिए कराए जाने वाले कार्यों के संबंध में संबंधित आर्किटेक्ट से कहा कि ऐसी कार्ययोजना बनाई जाए कि राम की पैड़ी के दिखने वाले हिस्से बहुत ही उत्कृष्ट लगें। राम की पैड़ी पर प्रकाश व्यवस्था के लिए लगी सभी लाइटों की कमांड एक स्थान पर हो। यहां प्रस्तावित सभी कार्यों में आवश्यक रूप से सीसीटीवी व पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रावधान भी सुनिश्चित किया जाए। श्रंगी ऋषि आश्रम में कराए जाने वाले प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा के दौरान आश्रम पर घाट के समानांतर बैठने के लिए बेंच व कैफेटेरिया के साथ शौचालय का भी प्रावधान किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।