Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Gurugram News
›
Gurugram strict stance against illegal colonies, demolition drives in Farrukhnagar Sohna and Sector-50
{"_id":"697b69f7a6aaf6c7bd0323eb","slug":"video-gurugram-strict-stance-against-illegal-colonies-demolition-drives-in-farrukhnagar-sohna-and-sector-50-2026-01-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"गुरुग्राम में चला बुलडोजर: अवैध कॉलोनियों पर एक्शन, 73 डीपीसी, 6 बाउंड्री वॉल समेत पूरी सड़क को हटाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गुरुग्राम में चला बुलडोजर: अवैध कॉलोनियों पर एक्शन, 73 डीपीसी, 6 बाउंड्री वॉल समेत पूरी सड़क को हटाया
जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए फरुखनगर, सोहना और सेक्टर-50 क्षेत्र में व्यापक तोड़फोड़ अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान कई अवैध निर्माण, डीपीसी, बाउंड्री वॉल और सड़क नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया। पूरे अभियान में पुलिस बल की मौजूदगी में शांति व्यवस्था बनाए रखी गई।
प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 28 जनवरी को फरुखनगर क्षेत्र में थाना सेक्टर-10ए पुलिस के सहयोग से गांव साढ़राना की राजस्व भूमि में विकसित दो अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की गई। यह कॉलोनियां करीब 1.5 एकड़ और तीन एकड़ क्षेत्र में फैली हुई थी। यहां 40 डीपीसी, तीन बाउंड्री वॉल, एक पक्का ढांचा और पूरा डब्ल्यूबीएम रोड नेटवर्क ध्वस्त किया गया।
वहीं 29 जनवरी को सोहना खंड में थाना सिटी सोहना पुलिस की मौजूदगी में करीब 4.1 एकड़ में विकसित अवैध कॉलोनी को हटाया गया। इस दौरान 33 डीपीसी, 3 बाउंड्री वॉल, एक निर्माणाधीन ढांचा और पूरी सड़क व्यवस्था को बुलडोजर से गिरा दिया गया। इसके अलावा सेक्टर-50 स्थित निर्वाणा कंट्री (फ्रेस्को अपार्टमेंट के पास) क्षेत्र में भी कार्रवाई करते हुए एक अवैध विटा बूथ को हटाया गया।
प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध कब्जों और बिना अनुमति विकसित की जा रही कॉलोनियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त अभियान जारी रहेगा। लोगों से अपील की गई है कि वे बिना वैध अनुमति के किसी भी प्लॉट या कॉलोनी में निवेश न करें, अन्यथा नुकसान की जिम्मेदारी स्वयं की होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।