Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
More than two thousand traders of Gejha Road and Bhangel Bazaar are becoming victims of neglect
{"_id":"686ffc04fdf4ce493b0e2818","slug":"video-more-than-two-thousand-traders-of-gejha-road-and-bhangel-bazaar-are-becoming-victims-of-neglect-2025-07-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"अनदेखी के शिकार हो रहे गेझा रोड व भंगेल बाजार के दो हजार से अधिक व्यापारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अनदेखी के शिकार हो रहे गेझा रोड व भंगेल बाजार के दो हजार से अधिक व्यापारी
नोएडा ब्यूरो
Updated Thu, 10 Jul 2025 11:14 PM IST
नोएडा का सबसे पुराना और आम खरीदारों के लिए भंगेल सबसे बड़ा बाजार है। बावजूद इसके यह बाजार मौजूदा समय में प्रशासन और प्राधिकरण के अनदेखी के कारण बदहाली का शिकार है। करीब दो हजार से अधिक थोक और खुदरा व्यापारियों का कारोबार बाजार की दयनीय स्थिति के कारण ठप होने की कगार पर है। एलिवेटेड रोड के निर्माण से कई रास्ते बंद हो गए हैं, और जो खुले हैं, उन पर अतिक्रमण ने पैदल चलना और बाइक से आवागमन तक मुश्किल कर दिया है। ये बातें यहां के व्यापारियों ने गेझा रोड मार्केट में आयोजित अमर उजाला मार्केट संवाद कार्यक्रम में साझा किया। व्यापारियों का कहना है कि नालियों का बंद होना, जाम की समस्या और पार्किंग व शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव खरीदारों की संख्या में कमी का बड़ा कारण बन रहा है। प्राधिकरण और प्रशासन की अनदेखी से व्यापारी हताश हैं।
व्यापारियों के कोट
- एलिवेटेड रोड के बाद से बाजार तक पहुंचने वाले रास्ते बंद हो गए। ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पाते, जिससे बिक्री आधी रह गई है। प्रशासन कोई सुनवाई नहीं करता।- मनोज गोयल, अध्यक्ष भंगेल व्यापार मंडल।
- बाजार में नालियां जाम हैं, गंदगी का आलम है। खरीदारों को आने में परेशानी होती है। प्राधिकरण को कई बार शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है।-बृजेश त्यागी, व्यापारी।
- इतने बड़े बाजार होने के बावजूद यहां पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। ग्राहक गाड़ी खड़ी करने के लिए जगह नहीं मिलने पर वापस चले जाते हैं। जो ग्राहक किसी तरह दुकान तक पहुंचते हैं, उनके गाड़ी खड़ी करते ही नो पार्किंग के रुप में हजार से दो हजार रुपये के चालान काट दिए जाते हैं। जिससे व्यापार ठप हो रहा है।-सचिन सिंह, व्यापारी।
- भंगेल मुख्य बाजार और गेझा रोड पर अतिक्रमण इतना है कि पैदल चलना मुश्किल है। ग्राहकों को दुकान तक पहुंचने में समय लगता है, जिससे वे दूसरी जगह चले जाते हैं।- सुशील कुमार, व्यापारी।
- मार्केट में शौचालय की सुविधा न होने से महिला ग्राहकों को खास परेशानी होती है। बाजार में बुनियादी सुविधाओं का अभाव व्यापार को चौपट कर रहा है। जिला प्रशासन की व्यापार बंधु बैठक में इसकी शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हो पा रहा है।-हेमंत, व्यापारी।
- जाम और गंदगी ने भंगेल बाजार की साख को नुकसान पहुंचाया है। प्रशासन को तुरंत कदम उठाने चाहिए, वरना व्यापारी बर्बाद हो जाएंगे। प्राधिकरण और प्रशासन अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाए, नालियों की सफाई कराए, पार्किंग और शौचालय की व्यवस्था करे ताकि बाजार फिर से गुलजार हो सके।- सौरभ जिंदल, व्यापारी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।