Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
VIDEO : Vintage vehicles are becoming choice in weddings to make arrival and departure of baraat memorable
{"_id":"67547bc583d19da2f40c2c09","slug":"video-vintage-vehicles-are-becoming-choice-in-weddings-to-make-arrival-and-departure-of-baraat-memorable","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : विटेंज गाड़ियां: कभी थी राजाओं का मान, अब बढ़ा रहीं शादियों की शान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : विटेंज गाड़ियां: कभी थी राजाओं का मान, अब बढ़ा रहीं शादियों की शान
नोएडा ब्यूरो
Updated Sat, 07 Dec 2024 10:15 PM IST
शादी के हसीन पल को यादगार बनाने के लिए लोग अलग-अलग तरह से पैसा खर्च करते हैं और माहौल को खास बनाते हैं। इसी क्रम में शादियों में बारात चढ़त और विदा के वक्त को यादगार बनाने के लिए विंटेज कार का इस्तेमाल भी लोगों की खासी पसंद बन रहा है। ग्रेटर नोएडा के जगत फार्म पर कुछ लोग खास तौर पर इसी काम को करते हैं। वह दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के जिलों में विंटेज गाड़ियों को उपलब्ध कराते हैं। इसकी कीमत 20 हजार रुपये प्रति शादी से शुरू हो जाती है। इसके बाद दूरी और गाड़ी के प्रकार के हिसाब से कीमत बढ़ती जाती है। मूल रूप से रबूपरा के रहने वाले और जगत फार्म पर विंटेज गाड़ियों का काम करने वाले साजिद खान कहते हैं कि उनके पास छह गाड़ियां हैं और शादी के सभी गाड़ियां बुक रहती हैं। इन गाड़ियों में कुछ गाड़ियां तो ऐसी भी हैं जो कभी राजस्थान में राजघरानों की शान रही हैं। इन गाड़ियों को उन्होंने बहुत ही कंडम स्थिति में खरीदा था। इसके बाद एक गाड़ी को उसके मूल रूप में वापस लाने में करीब छह महीने लगते हैं और लाखों रुपये इस काम में खर्च होते हैं। पुरानी तस्वीरों की भी इसमें मदद ली जाती है। कारों का गैरेज चलाने वाले पुराने कारीगर इस काम में बेहद मददगार साबित होते हैं। सबसे ज्यादा समस्या पार्ट मिलने में आती है। विटेंड गाड़ियों का ही काम करने वाले सिराजुद्दीन कहते हैं कि जब यह विंटेज गाड़ियां सज धज कर शादी में निकलती हैं तो बारातियों के साथ आसपास के अन्य लोगों की भी इन पर निगाह ठहर जाती है। इनमें बैठने वाले कहते हैं कि ऐसा लगता है कि गुजरे वक्त में चले गए हैं। इस गाडियों के साथ वर-वधु ही नहीं बल्कि शादी में शामिल बाराती और रिश्तेदार भी फोटो वीडियो शूट करवाते हैं। ग्रेटर नोएडा से शादियों में जाने वाली विंटेज गाड़ियों में सन 1955 की रोल्स रॉयस, फोर्ड और खुली छत वाली फिएट गाड़ियां हैं। इनका रखरखाव भी काफी महंगा होता है। साजिद कहते हैं कि शादियों के अलावा यह गाड़ियां मेहमानों के स्वागत और कुछ शॉर्ट फिल्मों की शूटिंग आदि में भी इस्तेमाल हुई हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।