Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
VIDEO : Villagers of Jewara in Hisar gave a week's ultimatum to the district administration regarding the movement of heavy vehicles
{"_id":"67542602352a1da1c10606af","slug":"video-villagers-of-jewara-in-hisar-gave-a-weeks-ultimatum-to-the-district-administration-regarding-the-movement-of-heavy-vehicles","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हिसार में जेवरा के ग्रामीणों ने भारी वाहनों के आवागमन को लेकर जिला प्रशासन को दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हिसार में जेवरा के ग्रामीणों ने भारी वाहनों के आवागमन को लेकर जिला प्रशासन को दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम
हिसार के गांव जेवरा के लोगों ने जिला प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। गांव में भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर धरना दे रहे ग्रामीणों ने कहा कि एक सप्ताह बाद भी प्रशासन की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है। बाडो पट्टी टोल प्लाजा की किसान समिति समर्थन देने धरना स्थल पर पहुंची। किसान नेताओं ने कहा कि अगर सरकार ने लोगों की मांग का समाधान नहीं किया तो हम आंदोलन को मजबूर होंगे।
गांव जेवरा में ग्रामीणों ने शनिवार को सातवें दिन धरना दिया। धरने की अध्यक्षता करते हुए वजीर फौजी ने कहा कि प्रदेश सरकार तथा प्रशासन लोगों की आवाज को नहीं सुन रहे। हमारी कमेटी की मीटिंग हुई सर्वसम्मति से फैसला की हम शासन प्रशासन को 15 दिसम्बर तक अल्टीमेटम देते हैं अगर भारी वाहनों को रोकने का स्थाई समाधान नहीं हुआ तो 16 दिसम्बर को एसडीएम कार्यालय बरवाला पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे। उसी दिन आंदोलन के आगामी स्वरूप का फैसला लेंगे।
समर्थन देने पहुंचे बाडो पट्टी टोल समिति के सदस्य सरदानंद राजली ने कहा कि हिसार से बरवाला के बीच टोल बचाने के लिए काफी संख्या में भारी वाहन चालक अपने वाहन गांव के अंदर से ले जाते हैं। जो बहुत तेज गति में होते हैं। गांव की सड़कें पूरी तरह से टूट गई हैं। भारी वाहनों के गांवों में प्रवेश के चलते कई हादसे हो चुके हैं। कुछ लोग चोटिल हो चुके हैं। छोटे बच्चों के लिए जान का खतरा बना हुआ है। इस मौके पर बाडोपट्टी टोल कमेटी के वरिष्ठ साहित्यकार मास्टर धूप सिंह सरसौद, सत्यवान खेदड़, ईश्वर बाडोपट्टी, सरदानन्द राजली, महासिंह सिंधु, नरेश भ्याण,धोला जेवरा, बलवान बैनीवाल आदि शामिल रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।