राजगढ़ जिला प्रशासन द्वारा जिले भर में हो रहे अतिक्रमण को हटाकर सड़कों और चौक-चौराहों को मुक्त करने की दिशा में लंबे समय से कार्य किया जा रहा है। कुछ दिन पहले पचोर शहर में भी अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई गई, जहां बड़ी-बड़ी इमारतों के सामने लगाए गए टीनशेड आदि को बुलडोजर के माध्यम से हटाकर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
जिले में कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई लगातार जारी है। नगर पालिका और नगर पंचायतों के माध्यम से पहले अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर उन्हें अपनी सामग्री हटाने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद भी जब सामग्री नहीं हटाई गई, तो शुक्रवार को राजगढ़ नगर पालिका की टीम ने राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के साथ सामूहिक कार्रवाई की। इस दौरान कोर्ट के सामने, खिलचीपुर नाका, खुजनेर रोड पर अतिक्रमणकारियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया। मकान, दुकान, होटलों के सामने बनाए गए टीनशेड और यहां-वहां रखी गुमटियों को हटाकर सड़कों और चौराहों को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
इस कार्रवाई में जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार अनिल शर्मा, नगर पालिका सीएमओ पवन अवस्थी, थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर, दर्जन भर पटवारी, नगर पालिका का अमला और पुलिस बल मौजूद रहा। नगरपालिका अधिकारी पवन अवस्थी ने बताया कि शहर में बढ़ते अतिक्रमण की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। जिला प्रशासन से भी निर्देश थे। हमने पहले ही अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर उन्हें अपनी सामग्री हटाने के निर्देश और सूचना दी थी। जिन स्थानों से सामग्री नहीं हटाई गई, वहां कार्रवाई करते हुए सड़कों और चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। यह कार्रवाई जिला प्रशासन के सहयोग से शहर में निरंतर जारी रहेगी।